आरके चौधरी ने कहा, BSP में अब 6 करोड़ का है टिकट

mayawati-1-27-1469596096बसपा के बागी पूर्व मंत्री आरके चौधरी की ओर से शाहू जी महाराज जयंती के मौके पर बिजली पासी किले में रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार के मुखिया नितीश कुमार भी आमंत्रित थे। रैली में आरके चौधरी ने बसपा पर जमकर जुबानी हमला किया। टिकट के रेट से लेकर, रैली रूकवाने तक के आरोप बसपा के सिर पर मढ़े गए।

बसपा वाले मिश्रा जी रैली न होने देने पर पूरी ताकत लगाए हुए थे’ कभी बसपा के साथ रहे आरके चौधरी ने लोगों के जहन में बसपा के खिलाफ तब और मुखालिफत फूंक दी जब उन्होंने कहा कि बसपा वाले मिश्रा जी उनकी रैली न होने देने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए थे। कार्यक्रम को कैंसिल कराने की योजना चल रही थी। पर, वे कामयाब न हुए। टिकट का नया रेट 6 करोड़ रूपये चौधरी ने कहा कि कांशीराम कमजोर कार्यकर्ताओं को पैसा देकर चुनाव लड़वाते थे लेकिन बसपा सुप्रीमों मायावती कार्यकर्ताओं से भी पैसा लेने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि मोहनलालगंज की सीट पर 60 लाख जमा करने वाला प्रत्याशी जब और नहीं दे पाया तो टिकट काटकर दो करोड़ देने वाले व्यक्ति को दे दिया गया। जबकि अब पार्टी में टिकट का रेट 6 करोड़ हो गया है। नीतीश को बताया आंबेडकर और कांशीराम के सपने को साकार करने वाला बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार आंबेडकर और कांशीराम के सपनों को साकार करने वाले हैं। देश में संविधान तोड़ने की जब कोशिश हो रही है तब नीतीश और चौधरी का मिलन हो रहा है। नीतीश ने साधा सीएम अखिलेश पर निशाना बीएस-4 की रैली में शिरकत करने आए बिहार के मुख्यमंत्री को प्रशासन ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में दो घंटे से ज्यादा का इंतजार कराया। जिसके बाद वे रैली में जा सके। परिणामस्वरूप नीतीश ने रैली में आने में अड़ंगे के लिए मुख्यमंत्री को अपने अंदाज में घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा सीएम अखिलेश जी मुझे यूपी में भले न आने दीजिए लेकिन शराबबंदी जरूर लागू कीजिए।

Source: Hindi OneIndia