केजरीवाल के मंत्री ने कहा- हमारे पीछे पड़ी है केंद्र और पुलिस, हमें जेल में ही डाल दो

sandeep_650_072716110124दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर महिलाओं के खि‍लाफ होने का आरोप लगाया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर एफआईआर के बाद संदीप ने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय दिल्ली पुलिस हमारे विधायकों के पीछे पड़ी है.

संदीप कुमार ने कहा, ‘लॉ आर्डर ठीक करना बड़ी बात है और दिल्ली पुलिस को देख ही रहे हैं आप, हमारे विधायक के पीछे पड़ी है. स्वाति मालीवाल पर एफआईआर हुई. केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस महिलाओं के खिलाफ हो गए हैं. स्वाति मालीवाल स्वतंत्र हैं. वो सभी पर कार्रवाई करती हैं. उन्हें फंसाया जा रहा है.’

‘सरकार हद से बाहर आकर काम करना चाहती है’
सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक संदीप कुमार ने आगे कहा, ‘राजधानी में सीसीटीवी पर भी काम चल रहा है. सरकार हद से बाहर आकर काम करना चाहती है. हम क्या हिंदुस्तान में नहीं रह रहे हैं क्या? हमें जेल में ही डाल दो. सरकार को फरवरी में 2 साल होंगे. जमीन पर सारी चीजें दिखेंगी. हमने डीटीसी बसों में मार्शल भी बिठाई, लेकिन केंद्र सरकार माहौल बना रही की हम काम नहीं कर रहे.’

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार प्रयास कर रही है और महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है.

Source: Aaj Tak