भारत-नेपाल रिश्तों में फिर आएगी गर्माहट

oli with modiनेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने छह दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया।ओली के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में फिर से सुधारने आने की संभावना है। संयुक्त वार्ता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नेपाल ने भरोसा दियाला है कि आतंकवाद के लिए नेपाली सरजमीं का इस्तेमाल नहीं होगा। साथ ही नेपाल के विकास में भारत पूरी मदद भी करेगा। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 400 केवी के ठालकेबर-मुजफ्फरपुर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन भी किया। ओली के भारत यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। ओली के भारत आगमन पर राष्ट्रपति भवन में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था

source: Amar Ujala