Rakesh Arya Becomes Faridabad’s New Police Commissioner, Welcomed by PRPF

In a significant development for the city of Faridabad in Haryana, Rakesh Arya has assumed the role of Commissioner of Police. His appointment to this key position signals a new chapter in the efforts to maintain law and order, enhance public safety, and address critical issues in the city.
“A New Beginning in Faridabad’s Law Enforcement: Rakesh Arya Takes Office as Commissioner of Police”

The official induction of Rakesh Arya as the Commissioner of Police was marked by a warm welcome from prominent figures in the region, particularly the Public Rights Protection Forum (PRPF). Mr. S. K. Sachdeva, the Director of Dakshin Haryana Vidyut Board (Retd.) and the current president of PRPF, presided over a welcome meeting for Commissioner Arya. Notable attendees at this gathering included Darshan Malik, a retired Deputy Superintendent of Police (DSP); Sri Roopchand, the Ex-Labour Commissioner; Chandan Mehta, a renowned Film Director; and Vipin Gulati, a respected Social Activist and Industrialist.

 

The primary focus of this gathering was to extend a warm welcome to Commissioner Arya as he embarks on his tenure as the head of the Faridabad Police Department. His appointment comes at a crucial time, with several pressing issues impacting the city.

During the welcome meeting, Mr. Sachdeva engaged in a discussion with Commissioner Arya regarding the current challenges facing Faridabad. Two critical issues that were brought to the forefront were traffic management and crime prevention. These concerns have been a source of ongoing worry for residents and authorities alike.

Commissioner Arya was provided with insights into these challenges and was given an assurance that a comprehensive report would be prepared by the relevant departments. Following the collection of this vital data, a detailed meeting will be scheduled to delve into potential solutions and strategies to address these issues effectively.

The appointment of Commissioner Rakesh Arya is expected to bring fresh perspectives and solutions to the city’s law enforcement efforts. His tenure is anticipated to focus on enhancing public safety and the overall quality of life for Faridabad residents.

The collaborative efforts of key individuals and Commissioner Arya’s leadership signify a commitment to fostering positive change and addressing the challenges that lie ahead. The city of Faridabad looks forward to a safer and more prosperous future under this new leadership.

This transition in leadership marks a pivotal moment in Faridabad’s journey towards a safer and more prosperous future. Commissioner Rakesh Arya’s leadership is expected to usher in positive changes that will benefit the city and its residents significantly.

Rakesh Arya Becomes Faridabad’s New Police Commissioner, Welcomed by PRPF Read More

Actress Akanksha Dubey’s mother sits on dharna at Sarnath police station, accuses police of saving singer Samar Singh

In the case of Bhojpuri actress Akanksha Dubey’s suicide, the Varanasi Commissionerate Police is far away from the accused even after 4 days of the incident. The Varanasi Commissionerate Police, engaged in solving the mystery of suicide, has not yet caught the accused Bhojpuri singer Samar Singh and his brother Sanjay Singh. Due to the high profile of the case, the team of Varanasi Commissionerate Police and the Crime Branch team are continuously raiding to find the accused.

At the same time, even after 4 days of the incident, there is anger among the family members because the accused were not caught. On Friday, relatives and dozens of people surrounded the police station with the mother of Bhojpuri actress Akanksha Dubey at the Sarnath police station.

During this, actress Akanksha Dubey made many serious allegations against the Varanasi Commissionerate Police. The mother of actress Akanksha Dubey, who reached Varanasi’s Sarnath police station, says that my daughter Akanksha Dubey has not got justice and the accused is roaming freely.

So many days have passed since the incident but till now why the arrest of the accused singer Samar Singh and his brother Sanjay Singh is not being done? Madhu Dubey accused the Varanasi Police of handing over Heela and said that the hotel management is also involved in this whole incident. Why has the police released a young man named Sandeep Singh who reached Akanksha Singh’s room on the night of the incident? Madhu Dubey alleges that her daughter actress Akanksha Dubey did not commit suicide but the hotel management had already kept the accused sitting in the hotel room.

Referring to the purported live video, Madhu Dubey alleged that a man was seen hitting Akanksha Dubey in the video. Madhu Dubey is crying bitterly and is crying out at the police station saying that Samar Singh has killed her daughter. At the same time, local leaders also reached with Akanksha Dubey’s mother in this whole matter. District President of Jansatta Dal, Rajan Tripathi said that the police administration has taken poor action that even after so many days of the incident, not a single arrest has been made.

He warned that if Akanksha Dubey does not get justice and the accused are not arrested soon, Jansatta Dal will launch a big agitation. Please tell that Bhojpuri singer Samar Singh and his brother Sanjay Singh have been accused of harassment in the Akanksha Dubey suicide case. The police have registered a case against both the accused and are pressing for their arrest. The police team of Varanasi Commissionerate and Crime Branch team are raiding the possible hideouts of the accused till Azamgarh, Ghazipur, Gorakhpur, Patna and Maharashtra to arrest Samar Singh and Sanjay Singh. On the other hand, according to sources, there is news that the police administration team is preparing to issue a look out notice on the possibility of the accused fleeing abroad.

Actress Akanksha Dubey’s mother sits on dharna at Sarnath police station, accuses police of saving singer Samar Singh Read More
Maneesh Kumar Singh with Samrat Choudhary

Social worker Maneesh Kr Singh congratulated Samrat Choudhary on becoming BJP Bihar State President

Maneesh Kumar Singh is a renowned Indian global entrepreneur, business leader, and philanthropist. He is the Founder and Director of GRP Communications (GLOBAL Rewards Program), a company that has gained significant recognition in the global business landscape.

Singh was born and brought up in Uttar Pradesh, India, and completed his primary education in the city of Varanasi and Higher Education in DELHI NCR. He began his career in Consulting, sales, and marketing and gained extensive experience in the field, working with various organizations in India and overseas.

In 2007, Singh founded COUNTRYWIDE Consultants and further GRP Communications in 2019, a reward based FINTECH company with more than 20+ Market Place Based Business Models to make life easier for all. Company offers a wide range of services such as Digital Payments, ONLINE and Offline Shopping Experiences, Travel, Health and wellness, Social Media , Public relations, Education, digital marketing and many more. The company quickly gained popularity due to its innovative approach and effective solutions, and it has since worked with numerous clients across various industries, including healthcare, technology, hospitality, and real estate.

Maneesh Kumar Singh with Samrat Choudhary

Singh founded the GLOBAL Rewards Programs, an initiative aimed at promoting better business engagement and recognition of businesses with there customers. The program offers a unique platform for companies to reward and recognize their customers, leading to increased customers satisfaction, retention, and business growth.
Apart from his business ventures, Singh is also actively involved in various philanthropic activities. He is a supporter of several social causes such as education, healthcare, and women empowerment, and has initiated various programs to support these causes.
Singh’s achievements have been recognized by several organizations and he has received numerous awards and accolades for his contributions to the business and social sectors.
Overall, Maneesh Kumar Singh’s journey as an entrepreneur and business leader has been characterized by innovation, creativity, and a commitment to social causes. His contributions to the business and social sectors have been widely recognized, and he continues to inspire and motivate young entrepreneurs in India and around the world.

Social worker Maneesh Kr Singh congratulated Samrat Choudhary on becoming BJP Bihar State President Read More

Aam Aadmi Party MLA’s aide arrested for taking bribe in Punjab’s Bathinda

A vigilance team on Thursday arrested Aam Aadmi Party (AAP) MLA Amit Ratan’s personal assistant Rashim Garg from Bhatinda Circuit House in Punjab for allegedly taking a bribe of Rs 4 Lakhs from a sarpanch.

Aam Aadmi Party MLA’s aide arrested for taking bribe in Punjab’s Bathinda

According to the officials, the sarpanch’s husband accused the MLA’s PA of demanding a bribe of Rs 5 lakhs by taking the name of Amit Ratan, after which the complainant reached the circuit house with the Vigilance team.

The PA was arrested red-handed from a vehicle at the circuit house.

“During the conversation between the two, the Vigilance officer reach the spot and arrested him red-handed with 4 lahks,” officials said. Further investigation into the matter is underway.

Aam Aadmi Party MLA’s aide arrested for taking bribe in Punjab’s Bathinda Read More
modi and xi jinping

Coronavirus: मोदी के ऑफर का चीन ने दिया जवाब, कहा- ये भारत-चीन की दोस्ती दिखाता है

चीन में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन के साथ-साथ इसका असर दुनिया के दूसरे देशों में भी पहुंच रहा है. इस सभी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चिट्ठी लिख किसी भी तरह की मदद का ऑफर दिया था. पीएम मोदी की चिट्ठी पर अब चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब आया है और इस ऑफर को भारत-चीन की गहरी दोस्ती का प्रतीक बताया है.

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘भारत की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जो समर्थन की बात कही गई, उसके लिए हम धन्यवाद करते हैं. भारत के द्वारा ऐसा कहना चीन के साथ उसकी गहरी दोस्ती को दर्शाता है. हम भारत और दुनिया के सभी देशों के साथ काम करने को तैयार हैं, ताकि इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ सकें’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चिट्ठी लिखी थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भारत की मदद का ऑफर दिया था.
  • पीएम मोदी के ऑफर पर चीन का जवाब
  • भारत का ऑफर गहरी दोस्ती दर्शाता है: चीन
  • कोरोना वायरस से चीन में 900 से अधिक की मौत

पीएम मोदी ने दिया था मदद का ऑफर

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चिट्ठी लिखी थी. इसमें अभी तक कोरोना वायरस की वजह से चीन में हुए नुकसान पर शोक व्यक्त किया था और भारत की ओर से किसी भी तरह की सहायता की पेशकश की थी. अपने खत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को निकालने में चीनी सरकार के द्वारा की गई मदद का सराहना की थी.

बता दें कि चीन में भारत के 300 से अधिक छात्र फंस गए थे, जिन्हें विदेश मंत्रालय ने चीन की सरकार की मदद से बाहर निकाला. एयर इंडिया के दो विमान चीन से भारतीय नागरिकों को वापस अपने देश लेकर आए और अब उनका यहां पर ट्रीटमेंट किया जा रहा है. पिछले दो महीने में कोरोना वायरस का असर दुनियाभर में हुआ है. सिर्फ चीन में ही इस वायरस की वजह से 900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. कोरोना वायरस की वजह से चीन का अधिकतर दुनिया से संपर्क कम हो गया है.

 

Coronavirus: मोदी के ऑफर का चीन ने दिया जवाब, कहा- ये भारत-चीन की दोस्ती दिखाता है Read More

ब्रह्मपुत्र बांध से भारत में प्रवाह प्रभावित नहीं होगा: चीन

128194-brahamaputra-riverबीजिंग: बांध बनाने के लिए ब्रह्मपुत्र की एक सहायक नदी का पानी रोकने को उचित ठहराते हुए चीन ने इन आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया कि इससे भारत में नदी का प्रवाह प्रभावित होगा। चीन ने कहा कि निचले इलाकों पर कोई विपरीत असर नहीं होगा।

ब्रह्मपुत्र की सहायक शियाबुकु नदी पर लालहो बांध परियोजना को तिब्बत में खाद्य सुरक्षा और बाढ़ सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण परियोजना बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सहायक नदी पूरी तरह चीन में स्थित है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने बांध को लेकर भारत की चिंताओं पर पीटीआई को दिए लिखित जवाब में कहा, ‘परियोजना की जलाशय क्षमता ब्रह्मपुत्र के औसत वाषिर्क प्रवाह का 0.02 फीसदी है। निचले इलाकों में इसके प्रवाह पर विपरीत असर नहीं हो सकता।’

ब्रह्मपुत्र तिब्बत से अरूणाचल प्रदेश, असम और फिर बांग्लादेश में बहती है। चीन ने एक अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह अपनी सबसे महंगी बांध परियोजना के लिए तिब्बत में शियाबुकु नदी का जल प्रवाह रोकने जा रहा है।

 

 

Source: Z news

 

ब्रह्मपुत्र बांध से भारत में प्रवाह प्रभावित नहीं होगा: चीन Read More

Oscars 2017 के लिए नॉमिनेट हुई तमिल फिल्म ‘विसारनई’ के बारे में जरूर जानें ये खास बातें

visaaranai_sm_650_092216075909नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म ‘विसारनाई’ की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफिशि‍यल एंट्री हो गई है. इसी के साथ फिल्म की पूरी टीम के बीच काफी खुशी का माहौल देखा जा सकता है. फिल्म के निर्माता धनुष ने ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर किया. देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म में ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है.

1. तमिल अभिनेता और रजनीकांत के दामाद धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

2. यह तमिल सिनेमा की 9वीं फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है.

3. यह फिल्म अब तक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है. फिल्म को तमिल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ संपादन लिए पुरस्कार दिए गए. फिल्म को एमनेस्टी इंटरनेशनल इटली अवार्ड 2015 में भी खूब वाहवाही मिली थी.

4. वेटरीमारन्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म राइटर एम चंद्रकुमार की नॉवल ‘लॉक अप’ पर बनी है.

5. जल्द ही यह फिल्म तेलुगू में ‘विचाराना’ नाम से रिलीज होगी.

 

 

source: Aaj Tak

 

Oscars 2017 के लिए नॉमिनेट हुई तमिल फिल्म ‘विसारनई’ के बारे में जरूर जानें ये खास बातें Read More

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की ‘कबाली’ ने

rajinikanth-in-kabali_650x400_71469426575चेन्नई: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की नई तमिल एक्शन फिल्म ‘कबाली’ हिन्दुस्तान में ही नहीं, उत्तरी अमेरिका में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, और फिल्म ने प्रीमियर सहित रिलीज़ के शुरुआती दो दिनों में 35 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 23 करोड़ 52 लाख) की कमाई कर ली है। उत्तरी अमेरिका में सिनेगैलेक्सी इंक के ज़रिये ‘कबाली’ का वितरण किया जा रहा है, और इसमें अमेरिका के साथ-साथ कनाडा भी शामिल है।

सिनेगैलेक्सी इंक के सहसंस्थापक संजय ने बताया, “कबाली 35 लाख डॉलर के साथ पहली तमिल फिल्म और ‘बाहुबली’ के बाद दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है… मिली-जुली समीक्षा के बावजूद फिल्म पूरे उत्तरी अमेरिका में जबरदस्त कमाई कर रही है…”

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित ‘कबाली’ एक गैंगस्टर की कहानी है, जो मलेशिया में तमिलों के समान हक के लिए लड़ता है। फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती सप्ताहांत में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की।

Source :- NDTV

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की ‘कबाली’ ने Read More

‘इस्तीफा दिया’ : कर्नाटक पुलिस की डीएसपी के फेसबुक पोस्ट से मचा हंगामा

anupama-shenoy_650x400_51465308114बेंगलुरू: कर्नाटक के मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के फोन को होल्ड पर रखने के लिए इसी साल तबादला झेल चुकीं कर्नाटक की पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय के अब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर डाले गए तीन शब्द के ‘नए’ परिचय ने हंगामा खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में लिखा गया है – रिज़ाइन्ड एंड जॉबलेस (इस्तीफा दे दिया है, और बेरोज़गार हूं), और इसी के साथ अनुपमा ने मुस्कुराता हुआ स्माइली भी बनाया है।

हालांकि इस पर टिप्पणी करने या इस पोस्ट की वजह बताने के लिए अनुपमा शेनॉय उपलब्ध नहीं हुई हैं, लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनुपमा द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले की वजहों को लेकर अपने संदेह सार्वजनिक करने शुरू कर दिए हैं।

अनुपमा की प्रतिबद्धता मंत्री की राह का रोड़ा : बीजेपी नेता
वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश कुमार ने कहा है, “अनुपमा को अपनी प्रतिबद्धता तथा कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है… मुझे लगता है कि उनकी प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता ही मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के लिए रोड़ा बन गई…”

उन्होंने कहा कि दो महीने पहले मंत्री ने अधिकारी के लिए दिक्कतें पैदा की थीं। सुरेश कुमार ने यह भी कहा, “…और अब अचानक उन्होंने (अनुपमा ने) इस्तीफा दे दिया है, और ऐसा पोस्ट कर रही हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें राजनैतिक दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ा… मुझे लगता है कि इस सरकार को एक कर्मठ और प्रतिबद्द अफसर का साथ देना चाहिए था…”

जनवरी में हुआ था तबादला…
बेल्लारी जिले के कुडलिगी में डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के रूप में तैनाती के दौरान जनवरी में अनुपमा ने मंत्री की फोन कॉल को होल्ड पर रख दिया था, जिसकी वजह से मंत्री, जो इसी इलाके के विधायक भी हैं, नाराज़ हो गए थे। बाद में, मंत्री पीटी परमेश्वर नायक को कैमरे पर अनुपमा का तबादला करवा देने के बारे में बातें करते कैद किया गया। काफी हंगामे के बाद फरवरी में अनुपमा को बहाल कर दिया गया।

मुझे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि उन्होंने इस्तीफे के बारे में सुना है, लेकिन उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। बेंगलुरू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्धारमैया ने कहा, “अधिकारी मामले को देख रहे हैं… मुझे इसके बारे में पता नहीं है… वे (अधिकारी) कहते हैं, उन्होंने (अनुपमा ने) इस्तीफा भेज दिया है, वह डीजी (पुलिस महानिदेशक) के पास पहुंच गया है, वही इसके बारे में देखेंगे…”

वैसे, पुलिस बल के भीतर भी अनुपमा के इस्तीफे को लेकर अटकलें जारी हैं। 35 साल तक पुलिस सेवा में रहने के बाद इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद से रिटायर हुए गोपाल होसुर ने NDTV को बताया कि उन्हें इस ख़बर से काफी हैरानी हुई है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दबाव के मामलों में भी अफसर का कर्तव्य होता है कि उसका विरोध करे, उसके खिलाफ आवाज़ उठाए। उन्होंने कहा, “यह हमेशा किया जा सकता है… अगर वरिष्ठ अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो वह खुद भी कानून का पालन करवा सकती थीं…”

Source :- NDTV

‘इस्तीफा दिया’ : कर्नाटक पुलिस की डीएसपी के फेसबुक पोस्ट से मचा हंगामा Read More

2 दिन बढ़ा इंतजार, 9 जून को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग

monsoon-580x395चेन्नई: आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अनुकूल परिस्थितियों के बाद ‘बहुत हद तक संभव है’ कि दक्षिण पश्चिम मानसून 9 जून को केरल पहुंच जाएगा. इससे पहले मौसम विज्ञान ने कहा था कि मानसून 7 जून को केरल तट पर दस्तक देगा लेकिन आज भी मानसून केरल तट तक नहीं पहुंचा. मानसून में 3-4 दिन की देरी हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग इससे चिंतित नहीं है.
आईएमडी ने मध्य दिवस के अपने बुलेटिन में बताया है कि ‘‘क्रास इक्वेटोरियल प्रवाह के मजबूत होने और दक्षिणी अरब सागर के उपर पश्चिमी हवा के जोर पकड़ने और कर्नाटक केरल तट के पास कमजोर अपतटीय गर्त के विकसित होने के कारण बहुत हद तक संभव है कि 9 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंच जाएगा.’ इस बीच, क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुये पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
इसमें बताया गया है कि चेन्नई सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली और गरज के साथ ग्रीष्मकालीन बारिश हुयी है. सबसे ज्यादा बारिश सेमबरमबक्कम में 5 सेंटीमीटर और उसके बाद चेन्नई में 4 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु के कुछ स्थानों और राज्य के 1 या 2 जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि इस अवधि के दौरान चेन्नई में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 48 घंटे में केरल के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ , तेलंगाना व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है|

Source :- ABP News

2 दिन बढ़ा इंतजार, 9 जून को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग Read More