सपा की 25वीं सालगिरह पर छलका चाचा शिवपाल का दर्द, कहा- अपमान के बाद भी करता रहूंगा काम

shivpal_110516123942समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में रजत जयंती समारोह शुरू हो गया है. समारोह में यादव परिवार के अलावा लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और एचडी देवेगौड़ा मौजूद हैं. इस दौरान लालू यादव ने अखिलेश और शिवपाल यादव के हाथ पकड़कर हवा में उठाए और अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर भी छुए. लेकिन इसके बाद बोलने के लिए उठे शिवपाल यादव ने जमकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा|

शिवपाल यादव ने कहा कि जिन्होंने कुर्बानी दी, उन्हें कुछ नहीं मिला. अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को विरासत में मिल जाता है और कुछ लोग जिंदगीभर मेहनत करते रह जाते हैं, कुछ नहीं मिलता. कुछ लोगों को जरा सी चापलूसी करने पर सत्ता का मजा मिल जाता है. कुछ लोग जीवनभर संघर्ष करते रहते हैं कुछ नहीं मिलता|

शिवपाल ने निकाला दर्द
शिवपाल ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत करता हूं. अखिलेश यादव ने अच्छा काम किया है. उनकी सरकार ने अच्छा काम किया है. लेकिन 4 सालों में मैंने भी बहुत सहयोग किया है. मेरे से जितना कहो त्याग करने को तैयार हूं. कहो तो खून देने को तैयार हूं. मेरा चाहे जितना अपमान कर लो जितनी बार चाहे मुझे बर्खास्त कर लो. मैं बार-बार कह देना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूं. हमारे बीच कुछ घुसपैठिए घुस आए हैं, उनसे सावधान रहने की जरुरत है. मेरा अपमान मैं बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग नेता जी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं बिना किसी पद के रहकर नेताजी के आदेशों का पालन करने के लिए उनके कहे को पूरा करने के लिए तैयार हूं. अनुशासन में रहकर पार्टी का काम करूंगा. कोई आदमी पद से बड़ा नहीं होता है. गांधीजी के पास कोई पद नहीं था|

 

 

 

Source: Aaj Tak