स्मॉग पर दिल्ली समेत 5 राज्यों को एनजीटी की फटकार, पूछा- हेलिकॉप्टर से क्यों नहीं छिड़का पानी?

msid-55310584width-400resizemode-4smogनई दिल्ली
दिल्ली में स्मॉग के मुद्दे पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई। दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान सरकार को भी एनजीटी ने खूब लताड़ा। एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या उसके पास स्मॉग कम होने से संबंधित कोई भी आंकड़ा मौजूद है? साथ ही ट्राइब्यूनल ने यह सवाल भी किया कि पानी का छिड़काव क्रेन के बजाए हेलिकॉप्टर से क्यों नहीं किया जा रहा है? ट्राइब्यूनल ने दिल्ली में 7 दिनों तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है।
दिल्ली सरकार को फटकार
प्रदूषण से निपटने के लिए ढुलमुल रवैया अपनाने के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए एनजीटी ने कहा, ‘दिवाली और क्रॉप बर्निंग से होने वाले प्रदूषण के बारे में तो सब जानते ही हैं, पर क्या सराकर ने अगस्त और सितंबर में प्रदूषण से निपटने को लेकर कोई बैठक की थी? आपने प्रदूषण कम करने के लिए कौन से बड़े कदम उठाए हैं।’ साथ ही एनजीटी ने स्मॉग के चलते स्कूलों को बंद करने के फैसले पर भी यह कहते हुए सवाल उठाया कि क्या इसके लिए कोई वैज्ञानिक अध्ययन किया गया है? ट्राइब्यूनल ने सख्त लहजे में कहा कि यह जिंदगी और मौत का सवाल है, आपने बच्चों को अपने घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। एनजीटी ने कहा कि प्रदूषण से बचाव के लिए पहने जाने वाले मास्क की भी अपनी सीमाएं हैं, एक हद के बाद शायद ये भी नुकसान ही पहुंचाए।

पंजाब सरकार से सवाल

वहीं पंजाब सरकार से एनजीटी ने पूछा, ‘आपने किसानों को क्रॉप बर्निंग के लिए कितनी मशीनें उपलब्ध करवाई हैं? साथ ही क्रॉप बर्निंग को कम करने के लिए क्या अहम कदम उठाए गए हैं?’ पंजाब सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए एनजीटी ने कहा कि अगर आपने 1000 रुपये भी किसानों को दिए होते, तो वे कृषि से संबंधित कूड़ा इस तरह नहीं जलाते।’ एनजीटी ने क्रॉप बर्निंग पर नियंत्रण के लिए पहले से कदम न उठाने को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की आलोचना की।

हरियाणा सरकार को भी लिया आड़े हाथ
सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार भी एनजीटी की फटकार से बच नहीं पाई। एनजीटी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्मॉग और प्रदूषण से पैदा हुए हालात को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया है।

मंगलवार को स्मॉग से राहत
इस बीच दिल्ली में मुसीबत बन चुके स्मॉग से मंगलवार को थोड़ी राहत मिलती दिखी। हवा में बिखरा धुआं और कोहरा बेहद कम दिखाई दिया। इतनी उजली तस्वीर दिल्ली के लोगों को करीब 8 दिन बाद नसीब हुई। हालांकि प्रदूषण अब भी बरकरार है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, स्मॉग के साथ-साथ राजधानी दिल्ली के औसत प्रदूषण में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। सोमवार की तुलना में भले ही मंगलवार सुबह 10 बजे तक प्रदूषण कम दर्ज किया गया, लेकिन यह अब भी खतरे के निशान से ऊपर है।

दिवाली के बाद से पहली बार आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर 500 से नीचे दर्ज किया गया है। दिल्ली में सबसे ज्यादा इसी इलाके में प्रदूषण का स्तर 1400 तक जा पहुंचा था। आनंद विहार में मंगलवार को PM-2.5 का न्यूनतम स्तर 196 और अधिकतम 757 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया। यहां PM-10 का न्यूनतम स्तर 405 और अधिकतम 999 माइक्रोग्राम रहा है। आईटीओ पर PM-2.5 का न्यूनतम 157 और अधिकतम 707 माइक्रोग्राम रेकॉर्ड किया है। यहां PM-10 का न्यूनतम स्तर 81 और अधिकतम 314 माइक्रोग्राम रहा है। आरके पुरम इलाके में सुबह PM-2.5 का न्यूनतम स्तर 198 और PM-10 का न्यूनतम 148 रेकॉर्ड किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आनंद विहार और पंजाबी बाग के बाद आरकेपुरम तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला इलाका है। पंजाबी बाग इलाके में आज PM-2.5 का न्यूनतम स्तर 173 और PM-10 का न्यूनतम 132 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया है।

 

 

Source: Navbharat Times

स्मॉग पर दिल्ली समेत 5 राज्यों को एनजीटी की फटकार, पूछा- हेलिकॉप्टर से क्यों नहीं छिड़का पानी? Read More

दिल्ली: एकतरफा इश्क में सरेराह लड़की की हत्या, चाकू से किए 22 से अधि‍क वार

girl_murder_650_092016011324दिल्ली में दिल दहला देने वाली एक हत्या की वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने सरेआम सड़क पर एक लड़की को 22 बार चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना को देखकर आस-पास के लोग भी सहम गए.

मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. मंगलवार की सुबह लेबर चौक के पास अचानक एक युवक ने एक लड़की पर हमला कर दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते युवक ने चाकू से युवती पर एक के बाद एक कई वार कर डाले.

लड़की लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ी. इसके बाद भी युवक का मन नहीं भरा तो उसने नीचे बैठकर युवती पर फिर चाकू से कई वार किए. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की.

घायल युवती को फौरन आईएसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. हत्या की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

युवक को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र 22 साल थी. उसका नाम करुणा था. जबकि आरोपी का नाम सुरेंद्र बताया जा रहा है.

 

मृतका करुणा बुराड़ी के संत नगर की ही रहने वाली थी. उसके पिता का नाम नरेश कुमार है. करुणा वहीं एक स्कूल में टीचर थी. पुलिस के मुताबिक 34 साल का आरोपी उसे पिछले काफी दिनों से तंग कर रहा था. करुणा के परिवार ने चार पांच माह पहसे उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी.

मामला दर्ज हो जाने के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था. हत्यारोपी सुरेंद्र तलाकशुदा है. उसका मामला कोर्ट में लंबित है. पूरा मामला एक तरफा प्यार का है

 

 

 

 

Source: Aaj Tak

 

दिल्ली: एकतरफा इश्क में सरेराह लड़की की हत्या, चाकू से किए 22 से अधि‍क वार Read More

दिल्ली में अब 14 हजार रुपए न्यूनतम मजदूरी

स्वतंत्रता दिवस पर करीब 45 फीसद वेतन वृद्धि का एलान

लालकिले पर आयोजित 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यपाल नजीब जंग और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद। (पीटीआई फोटो)

अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने केंद्र और अन्य राज्यों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक फैसले को पूरे देश में लागू किया जाए। मजदूरों को समर्पित स्वतंत्रता दिवस के इस तोहफे से अकुशल, अर्द्ध-कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में औसतन 45 फीसद की बढ़ोतरी होगी। केजरीवाल की घोषणा के अनुसार दिल्ली में अब अकुशल मजदूरों को 9,500 रुपए की जगह लगभग 14000 रुपए, अर्द्ध-कुशल मजदूरों को 10,600 रुपए की जगह लगभग 15,000 रुपए और कुशल मजदूरों को 11,600 रुपए की जगह लगभग 17000 रुपए मिलेगी। हालांकि, इस फैसले को अभी कैबिनेट मंजूरी मिलनी है। केजरीवाल ने कहा कि इसी हफ्ते की कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जाए जिसके बाद बढ़ोतरी की वास्तविक राशि भी सामने आएगी। हालांकि, श्रम मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर अकुशल, अर्द्ध कुशल और कुशल मजदूरों की मजदूरी में वास्तविक बढ़ोतरी की जानकारी दी- ‘न्यूनतम मजदूरी का वर्तमान डाटा क्रमश: 9568, 10582, 11622 है और प्रस्तावित डाटा क्रमश: 14052, 15471 और 17033 है।’

न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आप की सरकार सबके लिए काम करती है, लेकिन सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के लिए काम कर रही है, जिन लोगों को भगवान ने कम दिया उनके लिए कानून में ज्यादा प्रावधान होना चाहिए।’न्यूनतम मजदूरी में इजाफे से व्यापारियों में नुकसान की आशंका को दूर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अभी तक देश के विकास का मॉडल अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बना रहा है, लेकिन हमने जिस मॉडल को अपनाया है उसमें यह खाई कमेगी और मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार से बाजार में मांग और उपभोग बढ़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा। अरविंद केजरीवाल इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस फैसले को पूरे देश में लागू करने की अपील की है। कुछ दिन पहले ही श्रम मंत्री गोपाल राय कहा था कि सभी श्रेणी के कामकाजी वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 30 से 40 फीसद का इजाफा किया जाएगा। इस विषय पर हाल ही में 13 सदस्यीय परामर्श समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

source- jansatta

दिल्ली में अब 14 हजार रुपए न्यूनतम मजदूरी Read More

लोगो की बढ़ रही है टीएमसी से नाराजगी- मनोज तिवारी

indexकोलकाता,  भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर पूर्व दिल्ली के  सांसद  तथा भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे  पर थे।
भाजयुमो के द्वारा 17 कि लोमीटर का  पदयात्रा कार्यक्रम था। समापन पर मनोज तिवारी को उनका स्वागत करना था।  इसी  अवसर पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और विशाल जनसभा को संबोधित करने भाजपा सांसद मनोज तिवारी  उपस्थित हुए थे । मनोज तिवारी को सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिये लाखों लोगो का हुजूम हर जगह उमड़ा। मनोज तिवारी ने जनसभा किया और  कहा कि कोलकाता के लोग भाजपा के साथ आना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में लोगो की नाराजगी टीएमसी से लगातार बढ़ रही है। मनोज तिवारी लोगो का दिल जीतना जानते हैं और लोग भी अपने सामने अपने घर के बच्चे मनोज तिवारी को बढ़ता फुलता देख काफी प्रफुल्लित होते हैं। फिर क्या महिलायें और बच्चे और बुजूर्ग सब खींचे चले आते हैं मनोज तिवारी को सुनने और लोग उनकी बातों को काफी गंभीरता से लेते हैं। मौजूद लोगो के बीच एक बच्चा अचानक उठा और मनोज तिवारी की तरफ आया और उनका आटोग्राफ लिया। मनोज तिवारी ने भी अपना स्नेह जताया और बच्चे को गोंद उठाकर हमार कवन गाना तोहके अच्छा लागेला तो बच्चे ने तोतली आवाज में बोला जिया ए बिहार के लाला। मनोज तिवारी से लोगो ने उनकी आने वाली फिल्म फैन का गाना भी सुना और मनोज तिवारी भाजयूमो के कार्यकर्ताओं के बीच गये और उनका हौसला बढ़ाया। बाद में वापस लौटकर कैलाश विजय वर्गीय जी से मनोज तिवारी ने चाय पर चर्चा किया और कहा कि वो बहुच अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छे संकेत लेकर दिल्ली लौट रहा हूं।

source by- shashikant singh

लोगो की बढ़ रही है टीएमसी से नाराजगी- मनोज तिवारी Read More