सेंसेक्स सपाट, निफ्टी 8765 के आसपास

sensex_240शुरुआती कारोबार में आज बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सेंसेक्स में करीब 25 की और निफ्टी में 3.75 अंक की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंकिग और आईटी शेयरों पर बने दबाव से बाजार में सुस्ती नजर आ रही है। वहीं आज बाजार को मिड कैप शेयरों से भी सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है। जबकि स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

 

शुरुआती कारोबार में बैंकिग और आईटी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। सरकारी बैंकों के दम पर बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 19690 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 0.7 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

 

बाजार में मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। जबकि स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबारप कर रहा है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।

 

निफ्टी के मेटल, एफएमसीजी और इंफ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सपाट होकर 28335 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी सपाट चाल के साथ 8765 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

 

Source: CNBC

सेंसेक्स सपाट, निफ्टी 8765 के आसपास Read More

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा

sensex_650x400_41473653365मुंबई: आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स में जोरदार गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 500 अंक गिर गया. 12 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 557.75 अंकों की गिरावट के साथ 27735 के स्तर पर देखा गया. निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 8600 के स्तर पर देखा गया.

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 181 अंकों की तेजी के साथ हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक के पार निकल गया था. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक में तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति बनने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा. पिछले आठ सालों में पहली बार ओपेक देशों में इस तरह की सहमति बनी है.

सितंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का आज आखिरी दिन है. इससे भी लिवाली का जोर देखा जा रहा था. मुंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में आज 181.31 अंक यानी 0.64 प्रतिशत ऊंचा रहकर 28,474.12 अंक पर पहुंच गया और गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा.

रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और धातु कंपनियों के शेयर आकषर्ण का केन्द्र रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरआती दौर में 55.50 अंक उचा रहकर 8,800.65 अंक पर पहुंच गया. शेयर ब्रोकरों के अनुसार ओपेक सदस्य देशों के बीच तेल उत्पादन को सीमित रखने की आश्चर्यचकित करने वाली सहमति बनने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी भाव 22 सेंट बढ़कर 48.91 डालर प्रति बैरल हो गया

 

Source: NDTV INDIA

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा Read More

निफ्टी 8800 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

bse_building_240बाजार ने हफ्ते की शुरुआत बढ़त के साथ की है, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद आज थकावट हावी हो गई। सेंसेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी 8800 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी 8825 के करीब पहुंचा था, तो सेंसेक्स ने 28700 के ऊपर दस्तक दी थी। अंत में निफ्टी 8800 के ऊपर जरूर बंद हुआ है, लेकिन सेंसेक्स 28650 के नीचे आ गया।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़कर 13130 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 12830 के आसपास बंद हुआ है।

 

मेटल, रियल्टी और आईटी शेयरों ने आज बाजार को सहारा देने का काम किया। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 19900 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

 

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.5 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28634.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.5 अंक यानि करीब 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 8808 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, अरबिंदो फार्मा, टीसीएस, टाटा पावर, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और ओएनजीसी 3-1.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटो और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयर 1.5-0.9 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

 

मिडकैप शेयरों में एमआरएफ, यूनाइटेड ब्रुअरीज, टाटा कम्यूनिकेशंस, अशोक लेलैंड और एमआरपीएल सबसे ज्यादा 6.4-3.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में शार्प इंडिया, अनु फार्मा, पॉलिप्लेक्स कॉर्प, विपुल और अर्शिया सबसे ज्यादा 20-13.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

 

 

Source: CNBC

निफ्टी 8800 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा Read More