पैसे की तरह अब एटीएम से निकलेगा पिज्जा, अमेरिका में लगा ‘पिज्जा ATM’

121771-eatingवाशिंगटन : पिज्जा खाने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका में ‘पिज्जा एटीएम’ की शुरुआत होने जा रही है, जिसके जरिए लोग अपने मनपसंद पिज्जा का लुत्फ उठा सकते हैं। अपने तरह के इस पहले ‘पिज्जा एटीएम’ को ओहियो में जेवियर यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस ‘पिज्जा एटीएम’ में 12 इंच के पिज्जा रखने की सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि ऑर्डर देने के तीन मिनट के भीतर यह मशीन आपको ताजा एवं गर्म पिज्जा पेश कर देगी। लोग मशीन के टच स्क्रीन का इस्तेमाल करते हुए अपने मनपसंद पिज्जा का ऑर्डर दे सकते हैं। इस ‘पिज्जा एटीएम’ की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। ‘पिज्जा एटीएम’ में तापमान अनुकूलित रेफ्रिजरेशन सिस्टम लगाया गया है जो पिज्जा को ताजा एवं गर्म रखेगा।

‘पिज्जा एटीएम’ में क्रेडिट और डेविड कार्ड से भुगतान की सुविधा दी गई है। एक पिज्जा की कीमत करीब 10 अमेरिकी डॉलर होगी।

source-zeenews