बूढ़े मां-बाप को शिव का जलाभिषेक कराने कांवड़ में लेकर निकला नौजवान

b2~26~07~2016~1469542252_storyimageआज के युग में जहां युवा अपने वृद्ध-मां बाप को वृद्धाश्रम छोड़ देते हैं वहीं धौरहरा के रहने वाले अच्छेलाल अपने माता-पिता के लिए श्रवण कुमार से कम नहीं हैं। आपने श्रवण कुमार की पौराणिक कथा सुनी होगी। इसमें श्रवण अपने वृद्ध और अंधे माता-पिता को कांवर में बिठाकर तीर्थयात्रा कराई थी। अब हम कलियुग के श्रवण कुमार से मिलाते हैं। अच्छेलाल अपने वृद्ध मां-बाप को शिवका जलाभिषेक कराने के लिए कंधे पर उठाकर निकले हैं।

धौरहरा तहसील रेहुआ गांव में रहने वाले युवक अच्छेलाल हर साल सावन महीने में कांवड़ लेकर छोटीकाशी गोला जाते हैं। इस साल उनके वृद्ध माता-पिता ने भी भोलेनाथ का जलाभिषेक करने की इच्छा जाहिर की। अच्छे लाल ने माता-पिता को कंधे पर उठाकर शिवजी का जलाभिषेक करने के लिए चल पडे़। माता-पिता की सेवा और शिवभक्ति में लीन रहने वाले अच्छेलाल ने बांस का एक मजबूत डंडा लिया। दोनों सिरों पर कांवड़ बांधी और एक तरफ मां को दूसरी तरफ पिता को बिठाकर चल दिए।

श्रवण की इस भक्ति को देखकर गांव के तमाम लोग इस यात्रा में शामिल हो गए। जालिमनगर पुल के पास से पवित्र सरयू नदी के तटपर पूजा अर्चना कर कांवड़ भरी और चल दिए। जहां से कांवड़यात्रा शुरू हुई है वहां से छोटीकाशी गोला की दूरी 100 किलोमीटर है। पीलीभीत-बस्ती रोड पर सड़क किनारे कंधे पर माता-पिता को शिवजी के दर्शन कराने ले जाते हुए अच्छेलाल को देखकर लोगों को श्रवण कुमार की याद आ जाती है।
अच्छेलाल ने बताया कि माता-पिता की सेवा करना कर्तव्य है। श्रवण कुमार की कथा सुनने के बाद उन्होंने माता-पिता को उन्हीं की तरह तीर्थ कराने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करेंगे। रास्ते में रात हो जाने पर सड़क किनारे माता-पिता के साथ सो जाते हैं। सुबह उठकर फिर आगे के लिए चल देते हैं।

बूढ़े मां-बाप को शिव का जलाभिषेक कराने कांवड़ में लेकर निकला नौजवान Read More

रुड़कीः लंढौरा जाते भाजपा सांसद भग‌त सिंह कोश्यारी और कई विधायक गिरफ्तार

bhagat-singh-koshiyari-arrestedरुड़की के लंढौरा में हुई घटना का जायजा लेने जा रहे बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार की दोपहर भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी पिछली एक जून को लंढौरा में हुई आगजनी और तोड़फोड़ का जायजा लेने जा रहे थे, लेकिन मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
भगत सिंह कोश्यारी के साथ चार अन्य भाजपा विधायकों सहित कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन सबको गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन ले गई है।
हरिद्वार के लंढौरा में बागी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के आवास में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद बागी विधायकों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है।
कई विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कटौती न की जाए। सुरक्षाकर्मियों को यथावत रहने दिया जाए।
ज्ञात हो कि कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया जाए।
रुड़कीः लंढौरा जाते भाजपा सांसद भग‌त सिंह कोश्यारी और कई विधायक गिरफ्तार Read More

हरीश रावत ने लगाया बीजेपी पर लोकतन्त्र से खेलवाड़ करने का आरोप

harish rawatसितारगंज: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जो की 11 बजे दिन में होना था | जनता भारी संख्या में अपने नेता को देखने पहुंचे थे, लगातार आसमान की तरफ निगाहें गडाये हेलीकाप्टर को देखने का प्रयास कर रहे थे, देर ही सही लेकिन दुरुस्त रूप से लोक तन्त्र बचाओं कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमन्त्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय राजस्व मन्त्री यशपाल  आर्या पहुंचे । इससे पूर्व निवर्तमान मुख्यमन्त्री श्री रावत का विरोध करने वाले भाजपाईयों एंव क्षेत्रिय विधायक समर्थकों को गिरफतार कर पुलिस अभिरक्षा मे नगर से बाहर भेजा इधर राजकिय इन्टर कालेज परिसर मे नगर क्षेत्र समेत आस पास के जनपदों के कड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे। हरीष रावत ने सभी का अभिवादन स्वीकारते हुये जुलूस के रूप मे आगे बढ़ना शुरू किया। बड़ी संख्या मे हांथों मे झण्डे प्रत्याषियों के नाम की तख्तियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ चल पड़े। प्रदेष अध्यक्ष किषोर उपाध्याय निवर्तमान मुख्यमन्त्री हरीष रावत एंव राजस्व मन्त्री यषपाल आर्या के नेर्तत्व मे राजकिय इंटर कालेज परिसर से प्रारम्भ भव्य जन जागरण यात्रा सिडकुल मार्ग नगर के मुख्य चैराहा से किच्छा मार्ग होते हुये महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट मे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह विश्ट के संचालन मे वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर भाजपा को कोषा।
सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेष के निर्वतमान मुख्यमन्त्री हरीष रावत ने कहा कि प्रदेष मे अस्थिरता पैदा कर भाजपा ने लोक तन्त्र की जो हत्या की है उसे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि तय समय मे बहुमत साबित करते इससे पूर्व ही राश्ट्रपति षासन लगा दिया गया। उन्होंने जनता का अहवान किया कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार का गला घोंट कर हत्या करने वालों को जनता करारा जवाब देगी।
उन्होंने अपने अल्प समय के मुख्यमन्त्रित्वकाल मे बनाई गई कल्याणकारी दर्जनों जनहित की योजनाओं को अपनी अंगुलिओं पर गिनाते हुये कहा कि कांग्रेस की बढ़ती साख से बौखलाकर भाजपा के प्रमुख नरेंन्द्र मोदी की शह  पर जनता की चुनी हुई सरकार का गला घोट दिया है। इसे प्रदेश की जनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। साथ ही कहा कि कांग्रेस के क्षेत्रिय विधायक विजय बहुगुंणा के नेतृत्व मे विद्रोही विधायकों की अलोकतान्त्रिक कार्यप्रणाली से जनता वाकिफ हो चुकी है। ऐसे विधायकों को मतदाता कतई बर्दास्त नहीं करेगा। उन्हानें क्षेत्र की जनता से गददारों से सावधान रहने का अहवान किया। इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किषोर उपाध्याय ने कहा कि 18 मार्च के बाद प्रदेष मे जो परिस्थितियां बनीं उसके लिये सीधे तौर पर देष के प्रधान मन्त्री नरेंन्द्र मोदी व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह दोषी हैं। इन लोगों ने मिलकर उत्तराखण्ड मे जो लोक तन्त्र की हत्या की राज्य के गौरव व गरिमा को शर्मशार किया है। इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठित रहकर भाजपा की जन विरोधी नितियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने का अहवान किया।
इस वीच श्रम मन्त्री हरीश दुार्गा पाल राजस्व मन्त्री यशपाल आर्या ने सयुंक्त रूप से भाजपा पर उत्तराखण्ड की सरकार गिराकर राष्ट्रपति शाशन  का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से वे किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने क्षेत्रिय विधायक विजय बहुगुंणा पर भाजपा के साथ मिलकर जनता की चुनी सरकार की पीठ मे छुरा घोंपने की कड़े शब्दों मे निंदा की। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव दर्जा राज्य मन्त्री प्रयाग दत्त भटट पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री खटीमा के पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा उत्तर प्रदेश के बड़हज विधान सभा सपा के विधायक ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह कांग्रेस के प्रदेश सचिव एंव सितारगंज विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व प्रत्याषी सुरेश गंगवार कांग्रेस के वरिष्ट नेता एंव सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल आदि ने भाजपा पर प्रदेश मे राष्ट्रपति  शाशन लगाकर जो अराजकता का माहौल पैदा किया है इसे पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम मतदाता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा। भाजपा की यही नीति उसके लिये प्रदेश मे दुखदायी सावित होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेष उपाध्यक्ष शिव कुमार मित्तल, पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री हाजी अनवार अहमद, सहकारी गन्ना विकास परिषद् के चैयरमैन लक्खा सिंह ढिल्लन, जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद गंगवार, इंक नेता एंव सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चैयरमैन कुंवर शिव वर्धन सिंह, कांग्रेस के वरिश्ठ नेता रामनगीना प्रसाद कांग्रेस के प्रदेश सचिव षमषुलहक मलिक नगर पालिका परिषद् के चैयरमैन कांता प्रंसाद सागर भुवन भटट, युसुफ मलिक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बलवन्त सिंह वोरा, सरदार गुरप्रीत सिंह दिओल, आन सिंह रावत, युनुस मलिक, आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।
इससे पूर्व लोक तन्त्र बचाओं कार्यकम के तहत प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री हरीष रावत समेत अन्य मन्त्रियों के कार्यक्रम मे शिरकत  करने हेतु सितारगंज आगमन के दौरान क्षेत्रिय विधायक विजय बहुगुंणा समर्थकों द्वारा पुतला फूंके जाने विरोध करने तथा भाजपाईयों द्वारा काले झण्डे दिखाने विरोध प्रदर्षन कर मुख्य चैराहे पर श्री रावत का पुतला फूंके जाने की सूचना पर पुलिस के हांथ पांव फूल गये। पुलिस ने इधर उधर भाग दौड़ कर विरोधियों को पकड़ने का प्रयास किया इस वीच भाजपा मंडल अध्यक्ष डालचन्द्र राजपूत, के नेर्तत्व मे भाजपा मानवाधिकार प्रकोश्ठ के प्रदेष सयोंजक कमल जिंदल भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेष त्यागी चमन लाल षर्मा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पूरन चैहान आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेवाजी करते हुये नगर के मुख्य चैराहे पर पहुंचकर जैसे ही प्रदेष के पूर्व मुख्यमन्त्री हरीष रावत के पुतले का दहन किया आनन फानन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुतले को लेकर पुलिस एंव भाजपा कार्यकर्ताओं मे हुई छीना झपटी के दौरान कई भाजपाई चोटिल हो गये। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को ब समे बैठाकर षहर से बाहर सिडकुल पुलिस चैकी मे भेज दिया। इस वीच क्षेतिय विधायक विजय बहुगुंणा के समर्थकों को रामलीला मैदान से घेर कर पुलिस द्वारा थाने मे ले जाते समय नगर के मुख्य चैराहे पर पहुंचते ही पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रावत पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ जमक र नारेवाजी की तथा श्री रावत का पुतला आग के हवाले किया। इस वीच पुलिस द्वारा उन्हें वाहन मे बैठाकर नगर के बाहर ले गई इसके साथ ही भाजपा महिला की पूर्व प्रदेष उपाध्यक्ष गीता सक्सेना कल्याण सिंह, आदि कार्यकर्ता श्री रामलीला मैदान मे अन्य कार्यकर्ताओं की आने की प्रतिक्षा के चलते पुलिस ने उन्हें दवोच कर साथ ही एक होटल से विजय बहुगुंणा समर्थक संजय गोयल समेत दर्जनों लोगों को दवोच कर पुलिस ने सिडकुल चैकी पहुंचाया। उस समय रोमंचाक स्थिति उत्पन्न हो गई जब प्रदेष के पूर्व मुखिया हरीष रावत का काफिला कार्यक्रम स्थल अग्रसेन ट्रस्ट को जा रहा था। इस वीच राजकिय इंटर कालेज स्थित प्राचीन भूमिया मन्दिर के पास भीड़ मे पुलिस का वाहन फंस गया। यह देखते ही बहुगुंणा समर्थकों ने जहां हरीष रावत के विरोध मे जमकर नारेवाजी की। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताआंे ने भी हरीष रावत जिंदाबाद के जोर जोर से नारे लगाने षुरू कर दिये। हालात बिगड़ते इससे पूर्व ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे पीछे कर वन्दी प्रदर्षन कारियों के वाहन को निकाला। कोतवाली प्रवीण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा वंदी बनाये गये बहुगुंणा समर्थकों एंव भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग सौ के करीब थी जिन्हें कार्यक्रम के बाद छोंड़ दिया गया।

हरीश रावत ने लगाया बीजेपी पर लोकतन्त्र से खेलवाड़ करने का आरोप Read More

“सुरेंद्रनगर(शक्तिफार्म) जय बाबा तारक नाथ धाम में लगाया गया दस दिवसीय योग प्रशिक्षण केंद्र”

पतंजलि योगशक्तिफार्म के गाँव सुरेंद्रनगर(शक्तिफार्म न.5) के  जय बाबा तारक नाथ धाम में दिनांक  30/03/2016  से प्रातः 5:50 से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से 10  दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र लगाया गया है, जिसमे मुख्य प्रशिक्षक श्रीमान मनोहर सिंह क्वारौली(जिला सह-प्रभारी) एवं श्रीमती दया देवी जी है |

व्यस्थापक बैध, गोविन्द सरकार जी(पतंजलि आरोग्य-स्वदेशी केंद्र, शक्तिफार्म) एवं संचालक बैध दीपंकर रॉय जी है|

इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रत्येक दिन सैकड़ो लोग योगाभ्यास करके निरोग रहने का व्रत ले रहे है |

शक्तिफार्म में सुधा फाउंडेशन के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलोजी के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राए भी इस शिविर में सम्मिलित हुए |

 

News Coverage- Direct

“सुरेंद्रनगर(शक्तिफार्म) जय बाबा तारक नाथ धाम में लगाया गया दस दिवसीय योग प्रशिक्षण केंद्र” Read More

उत्तराखंडः हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले से हरीश रावत को झटका

4d05cd63-d364-471f-9cd5-01f01e896bb4नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश पर डबल बेंच ने रोक लगा दी है। डबल बेंच के इस फैसले के बाद अब हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। इस मामले में अंतिम सुनवाई आगामी छह अप्रैल को होगी।

मंगलवार को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 31 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित ‌करने के आदेश दिए थे। लेकिन बुधवार को आए डबल बेंच के इस फैसले के बाद हरीश रावत को झटका लगा है।

बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रपति शासन के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ कोर्ट की डबल बेंच में याचिका दायर की गई। सुनवाई के दौरान लंच से पहले अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने राष्ट्रपति शासन तक विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। जिसके बाद न्यायालय ने मामले में आगे की सुनवाई लंच के बाद करने को कह दिया।

लंच के बाद मामले की सुनवाई जस्टिस बीके बिष्ट और एएम जोजफ के सामने पूर्ववत जारी रही। जिसके बाद डबल बेंच ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी। अंतिम सुनवाई आगामी छह अप्रैल को होगी।

उत्तराखंडः हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले से हरीश रावत को झटका Read More

मुरादनगर-हरिद्वार मेट्रो के लिए साथ आए यूपी-उत्तराखंड

kochi_metro_759उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने मंगलवार को मुरादनगर-हरिद्वार के मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में मुलाकात की. शिवपाल ने कहा कि स्पेशल पर्पज व्हीकल के इस मेट्रो प्रोजेक्ट में दो राज्यों की सरकारें मिलकर काम करेंगी.
सिंचाई विभाग देगा मेट्रो के लिए जमीन
यादव ने कहा कि मेट्रो रेल के लिए जमीन सिंचाई विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. एक बयान में राज्य सरकार ने दावा किया है कि मुरादनगर और हरिद्वार के बीच नहर के पास खाली पड़ी जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी. राज्य सरकार ने कहा कि एक जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर इस परियोजना को शुरू करने के लिए फिजि‍बिलिटी स्टडी की जाएगी.
दोनों राज्यों के बीच बनी सहमति
शिवपाल ने कहा कि दोनों राज्य सरकारें कई क्षेत्रों में एक दूसरे के काम आ रही हैं. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच मेट्रो ट्रेन के संचालन, बांध एवं नहरों और परिसंपत्तियों के बंटवारे के संबंध में भी दोनों राज्यों के बीच सहमति हो गई है.

source : Anukool Mistri

मुरादनगर-हरिद्वार मेट्रो के लिए साथ आए यूपी-उत्तराखंड Read More

रुड़की से ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली और हरिद्वार अर्धकुंभ मेले में हमले की थी साजिश

index isis001देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तराखंड के रुड़की से अखलाक समेत ISIS के चार आतंकियों को पकड़ा है. इनके निशाने पर राजधानी दिल्ली के अलावा हरिद्वार का अर्धकुंभ भी था. मुख्य आरोपी आतंकी का नाम अखलाक बताया जा रहा है. इसके साथ ही तीन अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रॉ के साथ ज्वाइंट ओपरेशन में  इन्हें गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी जारी है. सूत्रों के मुताबिक इन्होंने दिल्ली एनसीआर में रेकी की थी. इसके अलावा हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ मेले के दौरान बड़े आतंकी हमले की साजिश थी. गिरफ्तार किए गए आतंकियों को दिल्ली लाकर इनसे पूछताछ की जा रही है.

उत्तराखंड पुलिस ने पाकिस्तान के एक संदिग्ध आतंकी नावीद के बारे में भी अलर्ट जारी किया है. वह पिछले साल मई में यूपी के शामली में आया था. उसके बाद वह गायब हो गया. कुंभ मेले के मद्देनजर पूरे राज्य में संदिग्ध आतंकी से संबंधित अलर्ट जारी किया गया है.

बताते चलें कि पिछले दिनों अल कायदा के एक आतंकी अब्दुल शमी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था. वह झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है, जो दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था. उससे पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सूचनाएं मिलीं.

सूत्रों ने बताया था कि जनवरी 2014 में अब्दुल दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया था. वहां करांची में कुछ दिन रुकने के बाद मंसेरा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली. जनवरी 2015 में भारत वापस आ गया. वह कटक से गिरफ्तार अब्दुर रहमान के संपर्क में था.

भारत पर आतंकी संगठनों की नापाक नजर लगातार गड़ी हुई है. इस साजिश में अब अल कायदा भी शामिल हो गया है. लेकिन अल कायदा की साजिश को दिल्ली पुलिस ने बेनकाब कर दिया. एक-एक करके अलकायदा के कई आतंकवादी गिरफ्तार हो चुके हैं.

ऐसे हुआ था खौफनाक साजिश का खुलासा
पिछले साल अल कायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के मुखिया मुहम्मद आसिफ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद आतंक की उस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है, जिसके तहत अल कायदा भारत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगा है.

कटक से गिरफ्तार हुआ था अब्दुर रहमान
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के कटक से अल कायदा के ही दूसरे आतंकी अब्दुर रहमान को भी कब्जे में ले लिया था. दोनों भारत में अल कायदा के लिए जमीन तैयार कर रहे थे. आसिफ मूल रुप से यूपी के संभल का रहने वाला है, जबकि अब्दुर रहमान कटक का.

मजबूत कर रहे थे अल कायदा का नेटवर्क
मुहम्मद आसिफ तो बकायदा अल कायदा के गढ़ अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अल कायदा का नेटवर्क तैयार कर रहा था. वहीं, अब्दुर रहमान ओडिशा और झारखंड में आतंकी संगठन का आधार मजबूत करने की कवायद में जुटा था.

source  :  Aajtak by (Anukool Mistri)

रुड़की से ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली और हरिद्वार अर्धकुंभ मेले में हमले की थी साजिश Read More