गंगा नदी के आसपास विकास के लिए 400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मंजूर

Ganga Nadiराष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (एनजीआरबीए) ने करीब 400 करोड़ रूपए की लागत की कई परियोजनाओं को आज मंजूरी दी जिनमें नदी के आसपास के घाटों, शवदाहगृहों और रिवरफ्रंट का विकास भी शामिल है.

सरकार उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग और गुप्तकाशी तक , उत्तर प्रदेश में कानपुर, बिजनौर, इलाहाबाद और बिथुर, बिहार में कहलगांव और और झारखंड में साहिबगंज से राजमहल तक घाटों एवं शवदाह गृहों का विकास करना चाहती है.
जल संसाधन मंत्रालय के बयान के अनुसार उत्तराखंड में सुमारी, तिलवारा, सिल्ली, अगस्तमुनि और त्रिवेणी में 26 करोड़ रूपए की लागत से घाट और शवदाहगृहों का विकास किया जाएगा.

इसी तरह इलाहाबाद और बिजनौर में काम होगा जिसके लिए 88.03 करोड़ और 12.19 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं. इसी तरह कई अन्य परियोजनाएं हैं.

Source :- Aaj Tak