career in screen writing

पटकथा लेखक बनकर अपने शिल्प लेखन को प्रोफेशन में बदलें

Turn your craft writing into a profession by becoming a screenwriter

बॉलीवुड में पटकथा लेखकों का मार्गदर्शन करने के लिए कोई निश्चित नियम पुस्तिका नहीं है। हालांकि, कुछ एसोसिएशन है जहाँ राइटर अपने आपको रजिस्टर करते है | देखा गया है जितने भी पटकथा लेखक है शुरूआती दौर में उपन्यासकार,  कहानीकार हुआ करते थे | आज इसकी संभावना बढ़ गयी है | अगर आपके पास स्टोरी आईडिया मात्र भी है तो आपको इस इंडस्ट्री में काम मिल जाता है | वर्तमान में इस टैलेंट को काफी सराहा जा रहा है साथ ही आप पार्ट टाइम में  भी  इसको  कर  सकते हैं |

आइये हम कुछ तथ्यों पर ध्यान देते हैं : 

  • यदि आप पटकथा लेखन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो अपने काम को वैसे ही करें जैसे आप किसी अन्य व्यावसायिक कार्य को करते हैं|  लिखना शुरू करें और बस लिखते रहें | जो भी स्टोरी आईडिया आपके दिमाग में आता हो उसको आप नोट बुक में लिखते जाएँ बिना ये सोचे की इसका व्याकरण कैसा होगा ।
  • ध्यान दें की आजकल टेलीविज़न शो कौन से दिखाए जा रहे हैं, कौन सी स्क्रिप्ट बेची जा रही हैं, और इस प्रोजेक्ट  के पीछे कौन है, आप राइटर कम्युनिटी की  सदस्यता लें। आपको पटकथाएं भी पढ़नी चाहिए—जितनी भी आप समझ सकें। यह सीखना है कि अन्य पटकथा लेखक कैसे काम करते हैं, यह देखने का सबसे अच्छा तरीका है कि यह कैसे किया जाता है।
  • एक गंभीर पटकथा लेखक होने के लिए आपको वहीं रहना चाहिए जहां इस तरह के काम होते हैं | मुंबई भारतीय फिल्म उद्योग का केंद्र है। यह वह जगह है जहां स्टूडियो, प्रोडक्शन कंपनियां और एजेंसियां ​​स्थित हैं।मुंबई में कई प्रोडक्शन कंपनियों के मालिक का घर है, और स्वतंत्र फिल्मों और टॉक शो में काम करने के इच्छुक पटकथा लेखकों के लिए विशेष रूप से अच्छा है।
  • उद्योग में पैर जमाने के लिए मेंटरशिप एक शानदार तरीका है। अपने लेखन के लिए आपको जवाबदेह रखने के लिए एक व्यक्ति खोजें। वो फिल्म के डायरेक्टर या प्रोडूसर भी हो सकते हैं | 
  • आप किसी राइटर के सहयोगी के रूप में कार्य कर सकते हैं | प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा पहले श्याम बेनेगल के लिए कार्य किया करते थे | उन्होंने स्क्रिप्ट लेखन के साथ ही अपनी एक नयी पहचान बनायी |
  • पटकथा लेखन में स्नातक की डिग्री हासिल करना पटकथा लेखक बनने के लिए एक आवश्यक कदम नहीं है। ऐसे कई स्कूल हैं जो दो वर्षीय एमएफए कार्यक्रम प्रदान करते हैं। पटकथा लेखन की संरचना और रूप के बारे में जानने का यह एक शानदार तरीका है। एमएफए प्राप्त करने से स्नातकों को पढ़ाने की क्षमता भी मिलती है। कौशल और अभ्यास का निर्माण करने का दूसरा तरीका पटकथा लेखन पाठ्यक्रम लेना है। पटकथा लेखन पुस्तकें भी सहायक हो सकती हैं।
  • एक लेखक के समूह में शामिल हों।  वर्तमान टेलीविज़न शो के लिए प्लॉट विचारों पर चर्चा करें और ब्रेन स्टोर्मिंग करें, और भविष्य में एयर होने वाले एपिसोड अपने तरीके से तैयार कर प्रोडक्शन कंपनी के पास जाएँ । यह विचारों को साझा करने, सहयोगात्मक रूप से काम करने और रचनात्मक लेखन का अभ्यास करने का एक शानदार तरीका है।
  • याद रखें कि आपको लिखने के लिए किसी को नियुक्त करने की आवश्यकता नहीं है। एक पोर्टफोलियो बनाते रहें ताकि जब कोई आपसे पूछे कि आप किस पर काम कर रहे हैं, तो आपके पास अपने सब्जेक्ट को बताने के लिए पोर्टफोलियो  तैयार होनी चाहिए | जब आप इस क्षेत्र में कदम रख रहे है तो आप कोशिश करें आपकी लिखी स्टोरी पर कोई डायरेक्टर फिल्म बनाये चाहे उस कार्य के लिए आपको पारिश्रमिक मिले या न मिले | आप उनसे अनुबंध करें की आपका नाम राइटर में जरूर आये | आप अपना एक IMDB अकाउंट बनायें, जहां आप अपना कार्य अपडेट को समय समय पर करते रहे | 
  • आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उद्योग के पेशेवरों का होना महत्वपूर्ण है। एक प्रबंधक आपकी स्क्रिप्ट को विकसित और विपणन करने में आपकी सहायता करेगा। एक एजेंट आपको काम के अवसर खोजने और अनुबंधों पर बातचीत करने में मदद करेगा।
  • आपके काम को देखने के कुछ तरीके हैं। IMDB जैसी वेबसाइटों के माध्यम से निर्माताओं और रचनात्मक अधिकारियों के साथ संबंध बनाएं। अपनी स्क्रीनप्ले को ऑनलाइन डेटाबेस जैसे इंकटिप पर अपलोड करें|
  • अपनी प्रोजेक्ट को INDOGMA FILM  FESTIVAL में जमा करें। प्रसिद्ध फिल्म आयोजको से मिलें | उनसे आग्रह करें  की वो आपकी स्क्रिप्ट अच्छे डायरेक्टर के पास भेजे | 

 

प्रस्तुति : कविता वाक्ची

 

पटकथा लेखक बनकर अपने शिल्प लेखन को प्रोफेशन में बदलें Read More
janhit mein jaari poster

जनहित में जारी में कंडोम बेचती दिखेगी नुशरत बरूचा, ट्रेलर हो रहा है ट्रेंड

जनहित में जारी में कंडोम बेचती दिखेगी नुशरत बरूचा, ट्रेलर हो रहा है ट्रेंड

Nushrratt Baruccha will be seen selling condoms in Janhit Men Jaari, trailer is trending

फिल्म जनहित में जारी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है | बताया जा रहा है की अपने दमदार रोल से नुशरत बरुचा लोगों को काफी लुभा रही है | इस फिल्म का निर्देशन बसंतु सिंह ने किया है | फिल्म कॉमेडी ड्रामा है | 

Janhit men jaari Trailer released: बॉलीवुड की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने एक बार फिर से दर्शकों को अपने दमदार रोल से आकर्षित किया है जी हाँ नुसरत भरुचा के फिल्म के सलेक्शन की बात ही कुछ और है | नुसरत भरुचा ने अब तक जितनी फिल्मो में काम किया है वो फुल एंटरटेन करने वाली फिल्म होती है | फिल्म सेलेक्सन में माहिर नुसरत की एक अपनी फेन फोलोविंग है |
आइये बात करते हैं “जनहित में जारी” के स्टोरी लाइन की जो की ट्रेलर देखकर ही समझ में आ जाता हैं
बताया जा रहा है की अपने दमदार रोल से नुशरत बरुचा फेंस को काफी लुभा रही है | इस फिल्म का निर्देशन बसंतु सिंह ने किया है | फिल्म कॉमेडी ड्रामा है | कॉमेडी के माध्यम से सोशल मेसेज दे रहे हैं की आधुनिक भारत में जहाँ एक तरफ जनसँख्या वृद्धि हो रही है इसपर रोक लगेगा | पुरुषों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब स्त्री गर्भवती हो जाती है तो उसको अबोर्सन करवाना कितना कठिन है | आपको पता है की भारत में गर्भपात कराना क़ानूनी अपराध माना जाता है और बिना शादी के बच्चे को जन्म देना सामाजिक कोढ़ मन जाता है | ऐसे में जरुरत है नौजवान युवक एवं युवती को शिक्षित करना |

जनहित में जारी में कंडोम बेचती दिखेगी नुशरत बरूचा, ट्रेलर हो रहा है ट्रेंड Read More
Jacqueline Fernandez

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन, किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त
खबर के मुताबिक पता चला है की एक्ट्रेस जैकलिन बड़ी मुसीबत की शिकार हो गयी है . जैकलिन के खिलाफ इन्फोर्समेंट निदेशालय ने कड़ा एक्शन लेते सकती है. इसको देखकर लग रहा है की जैकलिन बड़ी मुसीबत में घिर गयी है . ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. इस अटैच्ड संपत्ति में जैकलीन की 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपोजीट भी शामिल है.

सुकेश से गिफ्ट लेना पड़ा भारी
मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट दिए थे. इडी का मानना है की वो पैसे वसूली के थे. बताया जा रहा है की सुकेश जैकलिन के परिवार को भी महंगे तोहफा दिया करता था. तोहफों में महँगी कार, महंगा सामान के आलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे.

ED की राडार पर जैकलिन
इडी की नजर काफी दिन से जैकलिन के ऊपर थी जबसे इन्हें जैकलिन और सुकेश के रिलेशनशिप का पता चला था. तभी से लगातार जैकलिन का नाम विवादों में घिरा रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त  Read More
ambassadors-of-latin-countries

Ambassadors of Latin countries were welcomed in Haryanvi way at Surajkund Craft Mela

Faridabad, ‘Aapna Ghar’ prepared by the heritage of “35th International Surajkund Craft Mela” has become a center of attraction not only for tourists but also for foreign ambassadors and politicians for the promotion of Haryanvi folk culture.
Minister of State for External Affairs and Culture Meenakshi Lekhi reached ‘Aapna Ghar’ in Haryana along with the ambassadors of Latin countries. There everyone was welcomed in the traditional Haryanvi way. Everyone took a lot of selfies by tying Haryanvi turban. Along with this, the foreign ambassadors could not remain without being overwhelmed by the scene of the Chaupal in Haryana.
Everyone tried to prove that they were Haryanvi by taking photographs with Haryanvi hookah. Along with this, every ambassador was saying ‘Now I am Haryanavi’ to the Minister of State for Foreign Culture after tying the turban. On this occasion, everyone observed the old themes related to the folk cultural traditions of Haryana. He showed keen interest in seeing the history of Haryana for 500 years, the folk costumes of Haryana Ghaghar and Khara as well as the old tools of farming. Not only this, all the foreign ambassadors became convinced of the bateau glass of Haryana.
Everyone took many photographs with bateau glasses in their hands. Along with this everyone got to know the history of old utensils of Haryana. On this occasion, Dr. Mahasingh Poonia, in-charge of Virasat Heritage Village and ‘Aapna Ghar’, introduced the Minister of State for Foreign Culture and foreign ambassadors to the various dimensions of Haryanvi culture. On this occasion Dr. Maha singh Poonia and Additional Chief Secretary of Tourism Department M.D. Sinha honored the Foreign and Culture Minister by presenting him a memento of Sanjhi Mata on behalf of Virasat.
Ambassadors of Latin countries were welcomed in Haryanvi way at Surajkund Craft Mela Read More
Katrina Kaif and Vickky Kaushal

कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं!

Katrina Kaif and Vicky Kaushal are going to tie the knot कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं!

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की 9 दिसंबर को फिल्म स्टार विक्की कौशल और फिल्म अभिनेत्री कैटरिना कैफ दोनों परिणय सूत्र में बंध जायेंगे | इस शादी में अच्छी मेहमान नवाजी भी होगी | किसी भी मेहमान को किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं

  • कैटरिना के सबसे नजदीकी दोस्त सलमान खान खुलकर मदद करने में जुड़े हैं |
  • सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा एवं अपनी पूरी टीम लगा रखा है | बताया जाता है की वेन्यू के सुरक्षा की जिम्मेदारी शेरा के पास है |
  • बॉलीवुड स्टार कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल की शादी हर तरफ चर्चे में है |
  • इस शादी में देश एवं विदेश के जाने माने VIP शामिल होंगे | VVIP के सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस भी मुस्तैदी से लगी है |

रिपोर्ट्स की मानें तो 6 दिसंबर यानी आज कटरीना और विक्की के राजस्थान पहुंचने की खबर है| इसके बाद वे हैलिकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू में पहुंचेंगे और फिर शादी के रिचुअल्स उसके अगले दिन यानी 7 दिसंबर से शुरू होंगे| 9 दिसंबर कपल की वेडिंग डेट फिक्स की गई है| कटरीना कैफ और विक्की ने अपने सारे वर्क कमिटमेंट्स पुरे कर लिए हैं |

kait and vicky wedding

इस शादी में मीडिया को भी दूर रखा जायेगा | बताया जा रहा है की नो फोन पालिसी के अंतर्गत कोई भी वहां फोटो क्लिक नहीं करेंगे | शादी दो रश्म रिवाज से की जाएगी | अब तो बस इन्तजार है इस वेडिंग कपल के पहले फोटो का जिसमे दोनों शादीशुदा दिखेंगे | ताज़ा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें |

कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं! Read More
Kangna Bold Look

कंगना रनौत का बोल्ड लुक अवतार -हो रही है ट्रोल

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली, अक्सर एथनिक लुक में ही नजर आती हैं लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका लुक काफी हॉट नजर आ रहा है.

 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म कर ली है. उन्होंने रैप अप पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. फिल्म में कंगना एक्शन अवतार में दिखेंगी. अब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनके पीछे सनसेट नजर आ रहा है. किसी लेक के किनारे खड़े होकर वह पोज दे रही हैं.

तस्वीरों में कंगना (Kangana Ranaut) ने व्हाइट कलर की ब्रालेट पहनी है और उसे हाई वेस्ट पैंट के साथ कैरी किया हुआ है. कंगना ने लुक को कंपलीट करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक शेर लिखा है- ‘मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले !

कंगना की आने वाली फिल्म धाकड़ से कंगना आज कल चर्चे में है कंगना की IMDB प्रोफाइल देखने के लिए क्लिक करें :

 

कंगना रनौत का बोल्ड लुक अवतार -हो रही है ट्रोल Read More
Heeramandi on Netflix

संजय लीला भंसाली का बड़ा ऐलान- नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’

संजय लीला भंसाली की बड़ी घोषणा –

  • नेटफ्लिक्स के साथ शो करेंगे “हीरामंडी”
  • स्टार कास्ट की घोषणा अभी बांकी है

संजय लीला भंसाली ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि हीरामंडी उनकी अगली नेटफ्लिक्स परियोजना होगी। यह घोषणा फिल्म निर्माता के उद्योग में 25 साल पूरे करने के अवसर पर हुई है। यह एक वेबसीरीज होगी।

हीरामंडी के लिए कलाकारों और क्रिएटिव टीम  की घोषणा की जानी बाकी है। यह शो आजादी से पहले के भारत के दौरान लाहौर के हीरामंडी की वेश्याओं की कहानियों पर  आधारित है जो वहां की छिपी सांस्कृतिक वास्तविकता के बारे में बताएगा । इसके अलग अलग एपिसोड में  प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति के बारे में बताया है। फिल्म निर्माता को वर्तमान में आलिया भट्ट-स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज का इंतजार है।

हीरामंडी पर अपने विचार साझा करते हुए, संजय लीला भंसाली ने एक प्रेस बयान में कहा, “हीरामंडी मेरे लिए  निर्माता के रूप में मेरी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह एक महाकाव्य है, जो लाहौर के दरबारियों पर आधारित अपनी तरह की पहली वेब सीरीज है। यह एक महत्वाकांक्षी, भव्य और सर्वव्यापी वेब सीरीज है; इसलिए मैं इसे बनाने के लिए नर्वस हूं फिर भी उत्साहित हूं। मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी और हीरामंडी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं।”

 

संजय लीला भंसाली का बड़ा ऐलान- नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ Read More
Kareena kapoor with Karan Jauhar

करीना कपूर खान करण जौहर के साथ इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च करने के लिए लाइव हुईं

करीना कपूर खान करण जौहर के साथ इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च करने के लिए लाइव हुईं, 

करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च करने के लिए करण जौहर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव हुई , जो एक लेखक के रूप में उनकी शुरुआत है।

kareena and karan jauhar technical problem

  • साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं थी
  • करण जौहर और करीना दोनों काफी उत्साहित नजर आये
  • शुरुआत में आवाज की प्रॉब्लम थी बाद में ठीक हो गयी
  • जे अली खान नाम रख सकती हैं
  • करीना ने 8 महीने के दौरान हुए घटनाक्रम को अपनी बाइबिल में लिखा है

Kareena Instagram post

 

 

 

करीना कपूर खान करण जौहर के साथ इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च करने के लिए लाइव हुईं Read More
yaad e rafi

याद ए रफ़ी का सातवां सीजन संपन्न

हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी सीनियर सिटीजन फोरम (रजि०) द प्राणायाम, सेक्टर 82-85, ग्रेटर फरीदाबाद ने सुरों के बादशाह “मोहम्मद रफी” की पुण्यतिथि 31 जुलाई को राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले व पुरस्कार वितरण समारोह “याद-ए-रफी : सीजन 7 ” के रूप में मनसकृति स्कूल, सेक्टर81, ग्रेटर फरीदाबाद के सभागार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस प्रतियोगिता में 72 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को उम्र के आधार पर चार श्रेणियों अर्थात सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व सीनियर सिटीजन में रखा गया। फोरम के प्रधान कैप्टन पी एल नाहर ने मुख्य अतिथि श्री मुकेश गंभीर, निदेशक, रेडियो बूज़, फरीदाबाद, अन्य गणमान्य अतिथियों, निर्णायक मंडल व उपस्थित समुदाय का हार्दिक अभिनंदन किया। प्रत्येक श्रेणी के प्रथम विजेता ने अपनी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कैप्टन नाहर व शालू ने युगल गीत प्रस्तुत किया। इन सभी ने अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को और भी आकर्षित बना दिया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी व शेष प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति का सुझाव दिया। प्रतियोगिता के 15 विजाताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। शेष प्रतियोगियों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के प्रमाण पत्र भी दिए गए। मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों व निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

अंत में फोरम के उप प्रधान इन्जीनियर बी एस चोपड़ा ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने में फोरम की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

याद ए रफ़ी का सातवां सीजन संपन्न Read More

फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021

covid-19 महामारी के बढ़ते हुए नतीजों का असर केवल रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र  में देखने को मिल रहा है इसका एंटरटेमेंट इंडस्ट्री पर  भी खासा असर देखने को मिल रहा है। विश्व में होने वाले 2020 के फिल्म फेस्टवल या तो रद्द कर दिए गए या फिर उनको ऑनलाइन किया गया। जहां तक बात करें ऑनलाइन फेस्टिवल की तो कुछ इसकी  खूबियां है तो कुछ इसके  नुकसान भी है। आईये एक नजर मारतें है :
ऑनलाइन की खूबियां
1. घर बैठे हम  फेस्टवल में हिस्सा ले सकते है।
2. इसका आयोजन विश्व के किसी भी जगह पर किया जा सकता है।
3. समय एवम पैसे  की बचत होती है।
4. प्रतियोगी के परिवार भी  शामिल हो  सकते है |
ऑफलाइन फिल्म फेस्टिवल के फायदे।
1. हम अपनी फीलिंग्स को अपनी हैप्पीनेस को लोगों के सामने रखते  हैं ।
2. देश विदेश घुमने का मौका मिलता है।
3. स्थानीय संस्कृति को समझने का मौका  मिलता है।
4. फिल्म की स्क्रीनिंग में दर्शकों का रिस्पांस देखने को मिलता है।
5. अनुभवी फिल्म मेकर्स से रुबरु होकर अपनी विचारों  का आदान प्रदान करने का मौका मिलता है।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर चन्दन मेहता एवम डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर  ने फेस्टिवल की गरिमा को बरकरार रखते हुए  इस कार्यक्रम को फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया है।  इस  फेस्टिवल में शार्ट फिल्म ,डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन फिल्म्स एवम म्यूजिक वीडियो को शामिल किया जाता है।  फिल्म की एंट्री 31 जनवरी  तक ली जाएगी |

Film Submission Link:
https://indogmafilms.com/iff2020/user_login.php
फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021 Read More