7 दिन में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान’

salman_650_071316013805ईद के मौके पर इस साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

सलमान, अनुष्का स्टारर यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. यह फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सलमान की अब तक 3 फिल्में (किक, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान) 200 करोड़ क्लब में और एक फिल्म (बजरंगी भाईजान) 300 करोड़ क्लब में पहुंची है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक और ट्वीट में लिखा कि फिल्म ‘सुल्तान’ ने इतिहास रचा है. पहली हिंदी फिल्म जिसने 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और फिल्म ‘धूम3’ को यह आंकड़ा छूने में 9 दिन का समय लगा था.

फिल्‍म की कुल कमाई की अगर बात करें तो फिल्‍म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. पांचवे दिन रविवार को 38.21 करोड़ रुपये और छठे दिन यानी सोमवार को 15.54 करोड़ और 6 दिन में फिल्म ने करीब 195.90 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की और मंगलवार के आंकड़े अभी साफतौर पर आए नहीं है.

बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म की समीक्षकों ने भी तारीफ की है. पहली बार अनुष्का और सलमान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आए हैं.

source :- Aaj Tak

7 दिन में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान’ Read More

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत”

नारायण पालआज दिनांक 09/07/2016, शनिवार को सितारगंज में पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने वर्तमान के जातीय भेदभाव को मिटाने की दिशा में किया एक सराहनीय प्रयास, रमजान और ईद का त्यौहार की समाप्ति के बाद “ईद मिलन” सभा का आयोजन करके समाज और पुरे हिंदुस्तान को यह सन्देश देने का प्रयास किया कि जाति के नाम पर मतभेद और लड़ाई झगड़ा करने से न समाज का कोई भला होने वाला है न ही देश का, आन्तरिक झगड़ो का फायदा बाहर के देश उठाकर हमारे देश को बर्बाद करने के सारे प्रयास कर रहे है |

इस सभा में सितारगंज विधानसभा से हर जाति धर्म के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी धर्मो के लोगो को बोलने का मौका दिया गया, लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने विचारो को व्यक्त किया |

यह बहुत ही खुशी की बात है कि सभी धर्म प्रेमियों ने अपने जाति धर्म से बढ़ कर देश के लिए अपनी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया |

सभा में टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल, डायरेक्टर चन्दन मेहता, खन्ना मूवीज के प्रोडूसर राजेश कुमार गुप्ता (खन्ना जी) भी उपस्थित थे, दिनेश सहगल जी के कुछ बातो ने सभा में बैठे सभी लोगो का दिल जीत लिया एवं लोगो ने जोरदार तालियों के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की |

सहगल जी के शानदार स्पीच ने वहा बैठे सभी लोगो में तथा पुरे समाज में नए जोश व देश प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया |

 

 

News Coverage By- Kavita Vakchi

“सितारगंज के पूर्व विधायक माननीय नारायण पाल जी ने की जाति-भेदभाव मिटाने की एक नई शुरुआत” Read More

SRK और आदित्य चोपड़ा की दूरियां बढ़ीं, किंग खान ने छोड़ी ‘योद्धा’

shahrukh~04~07~2016~1467616180_storyimageबॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

SRK और आदित्य चोपड़ा की दूरियां बढ़ीं, किंग खान ने छोड़ी ‘योद्धा’ Read More

सरोगेसी तकनीक से पिता बने तुषार कपूर

tusshar_1467010177बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर शादी से पहले ही पापा बन गए हैं। तुषार ने बच्चे को गोद नहीं लिया है बल्कि ये उनका अपना बच्चा है। बॉलीवुड में ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोई अभिनेता शादी से पहले पिता बना है। दरअसल तुषार कपूर सेरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए पिता बने हैं। तुषार कपूर बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं। उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। लक्ष्य जन्म के बाद पूरी तरह ठीक है।
तुषार कपूर ने सरोगेसी के जरिए पिता बनने की इच्छा जताई थी। मुंबई के जसलोक अस्पताल में डॉ, फिरूजा पारिख की देखरेख में तुषार के बच्चे का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि सेलेब्रिटी होते हुए ये तुषार का एक साहसिक निर्णय है।

डॉ. फिरुजा का कहना है कि तुषार लगातार बच्चे का हालचाल लेते रहे इसे देखकर वो काफी प्रभावित हुईं। एक तरफ जहां तुषार कपूर बाप बनने से खुश हैं वहीं उनके माता-पिता यानि जितेन्द्र और शोभा भी खुश हैं। जितेन्द्र ने कहा कि तुषार एक बहुत होनहार बेटा है और उन्हें उम्मीद है कि लक्ष्य के लिए वो एक अच्छा पिता होगा।

इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था। वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए आर्यन के पिता बने थे।

source-amar ujala

सरोगेसी तकनीक से पिता बने तुषार कपूर Read More

Movie Review: झेलने लायक नहीं है ‘रमन राघव 2.0’

nawaj-sm_650_062416110436फिल्म का नाम: रमन राघव 2.0
डायरेक्टर: अनुराग कश्यप
स्टार कास्ट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विकी कौशल, विपिन शर्मा, सोभिता धुलिपाला, अमृता सुभाष
अवधि: 2 घंटा 20 मिनट
सर्टिफिकेट: A
                                                                                रेटिंग: 1.5 स्टार

60 के दशक में मुंबई में एक साइको किलर हुआ करता था जिसे ‘साइको रमन’ के नाम से लोग जानते थे. वो अलग अंदाज में लोगों का मर्डर किया करता था. साल 1991 में डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इस सायको किलर के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री भी बनाई थी और अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उसी की कहानी के मद्देनजर फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ बनाई है. आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म…

कहानी:
फिल्म की कहानी मुंबई में आधारित है जहां साइको किलर रमन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ) आये दिन कत्ल करता रहता है. कभी किसी मास्टर का, कभी अपने घर वालों का तो कभी सूद पर पैसे देने वाले का. इस घटना की तफ्शीश करने के लिए इंस्पेक्टर राघव (विकी कौशल) को तैनात किया जाता है.

राघव की जिंदगी में भी सिम्मी (सोभिता धुलिपाला) की मौजूदगी रहती है. साथ ही वो नशे में हर वक्त धुत रहता है. अब क्या रमन को राघव पकड़ पाता है या कहानी को क्या अंजाम मिलता है. इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा.

स्क्रिप्ट:
फिल्म की कहानी एक साइको किलर के मानसिक स्थिति के हिसाब से लिखी गई है. आखिरकार हर किलिंग से पहले उसकी सोच क्या रहती थी. इसे डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट में उतारने की कोशिश तो की है लेकिन वो नाकाम सी नजर आती है. फिल्म की पटकथा कमजोर और लम्बाई काफी ज्यादा है. एक वक्त के बाद ये सोच होने लगती है कि आखिर ये फिल्म कब खत्म होगी.

हालांकि कभी-कभी नवाजुद्दीन की मौजूदगी फिल्म में मनोरंजन ले आती है लेकिन वो भी स्क्रीनप्ले के हिसाब से फीकी ही पड़ जाती है. फिल्म की स्क्रिप्ट को 8 अलग-अलग चैप्टर्स में बांटकर दिखाया गया है. लेकिन यह विभाजन भी फिल्म में रोमांच ला पाने में असमर्थ रहता है. ‘बॉम्बे वेलवेट’ की असफलता के बाद भी अनुराग कश्यप की फिल्म की स्क्रिप्ट और लम्बाई में कोई बदलाव नहीं आया है.

अभिनय:
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साइको रमन का किरदार बहुत ही उम्दा निभाया है और उसे देखकर यकीन हो जाता है की रमन अपने समय में ऐसा ही रहा होगा. विकी कौशल ने पुलिस के रूप में ठीक काम किया है जो कि और भी बेहतर हो सकता था. नवाजुद्दीन की बहन के किरदार में एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने लाजवाब काम किया है. वहीं, सोभिता धुलिपाला का काम भी अच्छा है.

कमजोर कड़ी:
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी स्पीड और कहानी है जिसे बहुत ज्यादा बेहतर किया जा सकता था. एडिटिंग पर और भी ज्यादा ध्यान देते तो फिल्म किसी और लेवल पर दिखाई पड़ती और ज्यादा प्रभावित करती.

संगीत:
फिल्म का संगीत राम सम्पत ने अच्छा दिया है. ‘बेहूदा’ और ‘कत्ल ए आम’ गाने अच्छे हैं.

Source:- Aaj Tak

Movie Review: झेलने लायक नहीं है ‘रमन राघव 2.0’ Read More

‘मोहनजोदड़ो’ के युग की लग ही नहीं रही है आशुतोष गोवारिकर की नई फिल्म : ट्विटर पर तानों की लगी झड़ी

mohenjo-daro_640x480_81466496253नई दिल्ली: ‘बैंग-बैंग’ के बाद ऋतिक रोशन की ‘मोहनजोदड़ो’ को लेकर मायानगरी में काफी चर्चाएं हैं। चर्चा फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को लेकर भी है, जिनके लिए कहा जाता है कि वे अपनी फिल्मों के लिए काफी रिसर्च करते हैं और कोशिश करते है कि उनकी फिल्में इतिहास के करीब रहें। फिर चाहे ‘लगान’ हो या फिर ‘जोधा-अकबर’। दोनों ही फिल्मों ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया। हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ ने उतनी सफलता नहीं बटोरी।

देखें फिल्म का ट्रेलर

Source :-NDTV

 

‘मोहनजोदड़ो’ के युग की लग ही नहीं रही है आशुतोष गोवारिकर की नई फिल्म : ट्विटर पर तानों की लगी झड़ी Read More

अनिल कपूर मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे : करीना

Kareena-Kapoor-3-580x395मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर उनके लिए एक परिवार के सदस्य के समान हैं. अभिनेत्री को अनिल के साथ फिल्म ‘टशन’ और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.

करीना ने बताया, “मेरे लिए अनिल एक परिवार के समान हैं. मैंने उनके, अर्जुन कपूर के साथ काम किया है और अब सोनम कपूर के साथ (‘वीर दी वेडिंग’) कर रही हूं.”

बॉलीवुड की 35 साल अभिनेत्री को सोनम, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ आगामी फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ में देखा जाएगा.

सोनम के साथ अपने तालमेल के बारे में करीना ने कहा, “मुझे वह एक बहन के समान लगती हैं, क्योंकि मैं काफी ध्यान रखने वाली हूं और रेहा तथा सोनम के प्रति स्नेह रखती हूं.”

करीना ने कहा कि वह अनिल के प्रति भी स्नेह रखती हैं, क्योंकि वह उन्हें एक परिवार के सदस्य के समान समझती हैं.

 

 

Source ABP News

अनिल कपूर मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे : करीना Read More

अब भारत बना 20 का बॉस, ISRO ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 26 मिनट में श्रीहरिकोटा से स्पेस पहुंचेंगे सैटेलाइट

Satellite will reach space from Sriharikota in 26 minutes
भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने बुधवार श्री‍ हरिकोटा से एक ही उड़ान में एक साथ 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च कर नया कीर्तिमान रचा है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान की ये उड़ान सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर लॉन्च की गई. इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी है|

अपनी 36वीं उड़ान में पीएसएलवी-C34 कार्टोसैट-2 श्रृंखला के 727.5 किलो के सैटेलाइट के साथ 19 दूसरे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में लॉन्च किया. इसरो ने 20 सैटेलाइटों को एक साथ लॉन्च करके अपने पहले 10 सैटेलाइटों के लॉन्चिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है|

17 सैटेलाइट विदेशी, तीन देसी
पीएसएलवी-C34 की लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से श्रीहरिकोटा में की गई. भारतीय समय के अनुसार पीएसएलवी C-34 की लॉन्चिंग 22 जून को सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर की गई. पीएसएलवी सी-34 के 20 सैटेलाइटों में से 17 टकमर्शियल सैटेलाइट हैं, यानी 17 सैटेलाइट दूसरे देशों के हैं जिन्हें भेजने के लिए इसरो ने उन देशों से फीस ली है. इसके अलावा दो सैटेलाइट देश के दो शिक्षा संस्थानों के हैं. इस लॉन्चिंग में एक सैटेलाइट कॉर्टोसैट 2 सीरीज का इसरो का अपना है|

PM ने दी बधाई, छात्रों के उत्साह पर खुशी
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इसरो की इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पुणे और चेन्नई के उन छात्रों के उत्साह की भी चर्चा की है, जिन्होंने सैटेलाइट के निर्माण में भूमिका निभाई है. पीएम ने लिखा है कि छात्रों का उत्साह देखकर वह बहुत खुश हैं|

 

 

 

 

Source: आज तक

अब भारत बना 20 का बॉस, ISRO ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 26 मिनट में श्रीहरिकोटा से स्पेस पहुंचेंगे सैटेलाइट Read More

डांस वॉर का मचा है धूम – संतोष टंडन

dance-war-5भारत के  नए  रियलिटी शो, दबंग पान मसाला प्रजेंट  “डांसिंग वॉर ” का टॉप  18 प्रतिभागियों का टी वी राउंड की शुटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसका ऑडिशन देश के अलग-अलग राज्यो में किया गया  था | जिसमें देश के लाखो बच्चों ने हिस्सा लिया और जिसमे से टॉप 18 बच्चों का गाला राउंड का शूटिंग सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 17 और 18 जून को बड़े ही जोरो शोरो से सम्पन्न हुआ जिसमे वॉलीवुड के बहुत सारे सितारे गेस्ट ऑफ द डे के रूप में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया जिसमे फ़िल्म अभिनेता बजरंगी भाइजान फेम मनोज बक्शी, व धाकड छोरा फेम अभीनेता  उत्तर कुमार, राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित संगम कला ग्रुप के नेशनल प्रेसिडेंट वी एस के सूद, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर मनोज जायसवाल एम्o जेo ने खूब मनोरंजन किया | राज महाजन तथा सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री सुभाष जैन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया । जैसा की आप सभी जानते है यह शो हर रविवार को साधना टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है  जिसमे नए कलाकारों  को मौका दिया जा रहा है । कार्यक्रम के जज के रूप में नच बलिए 6 फेम  से रक्षा गुप्ता, जस्ट डांस विनर प्रमोद कुमार एवं ग्रैंड मास्टर के रूप में जाकिर रेम्बो ने बच्चों को बारीकी से परखा और कई गुर सिखाये। टॉप 18 में से 5 प्रतिभागी एलिमिनेट हुए और टॉप 13 तक का शूटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस शो के होस्ट के रूप में प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन एवं प्रतिका सूद ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया, इस प्रोग्राम का डायरेक्शन हाल ही में रिलीज होने वाले फिल्म “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के डायरेक्टर जतिंदर शर्मा कर रहे थे | आशा करते है ये नए कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा । दबंग पान मसाला प्रजेंट “डांसिंग वॉर” को आप हर रविवार की दोपहर 1 बजे साधना चैनल पर देख सकते हैं |

न्यूज़ कवरेज : कविता वाक्ची

डांस वॉर का मचा है धूम – संतोष टंडन Read More

“Ajaz Khan is NOT guilty, says Danish Khan”

13401440_10153643484177644_751797624_nFIR has been lodged against Actor Ajaz Khan, Big Boss Fame for sending lewd text messages to model Aishwarya Chaubey.

However , Ajaz denied all the allegations in a recent interview to ABP news Channel. But that’s not all, according to Ajaz’s younger brother and Actor Danish Khan , ABP Reporter visited their house in Yari Road and shot a detailed interview which was not aired properly.

The entire 15 minutes video footage and the conversation that happened between the reporter and Ajaz Khan was captured from a mobile by a family member. Danish shared those Uncut and Unedited videos on his official Facebook Page which not only revealed the entire Truth but also some interesting facts that have gone Viral on social media. “ABP reporter Ganesh visited our house in Yari Road for an exclusive interview.It is the Holy month of Ramadan and the entire family was busy in namaz and Taravih.Ajaz Bhai allowed ABP Reporter to take the interview expecting that real Truth will be shown to the public but to our surprise, we were wrong.

It was approx 15 minutes interview in which Ajaz Bhai shared the text messages and recordings of that model on camera with Reporter Ganesh..The entire story was changed and the interview that was aired, shown Ajaz Bhai in bad light.This model, previously tried to link herself with Salman Khan and calling him as her boyfriend and was spreading such fake news in the media by using those morphed pictures with Salman Bhai.It was so funny to know that how media can believe and cover such fake stories without confirming with the celebrity. Ofcourse Women have more rights than men in India but most of the rights are being misused for personal benefits or grudges.A similar incident happened with Actor Nawazuddin Siddique where a girl lodged FIR against him with false allegations.I will share that video too.

My brother is innocent and we have also lodged a complaint against the model few hours back.We have complete faith in Allah and our Judicial system”, says Danish Khan. The story is getting interesting day by day. But thankfully the unedited videos shared by Danish Khan on his Facebook cleared many misconceptions against Ajaz Khan and helped people understand the real truth behind the controversial interview.

https://www.youtube.com/watch?v=2Ny6BxASjMM

Edited by: Kavita Vakchi

“Ajaz Khan is NOT guilty, says Danish Khan” Read More