8 साल के बच्चे भी बना सकते है मोबाइल एप : जाने कैसे ?

मोबाइल के इस दौर में आपने सबसे कहते सुना होगा मेरा बच्चा मेरी मोबाइल लेकर ऐसी सब चीजें निकल लेता है जिसकी जानकारी मुझे भी नहीं होती | अगर आपके घर में भी कोई बच्चा है तो आपने देखा होगा वो आपके मोबाइल से कैसे youtube निकाल कर अपने पसंद की विडियो देखना शुरू कर देता है | कई बच्चे अपने पसंद का गेम प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर लेते हैं और फिर उसको खेलना शुरू कर देते हैं | आईये कुछ जानकारी हम देते है जिससे की आप अपने बच्चों को उसकी प्रतिभा को निखारने में कैसे सहयोग कर पाएंगे |

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की कई बड़े संसथान IIM Bangalore, IIT Bombay, Discovery Network एवं Google जैसी कंपनियां इन बच्चों के लिए एक ऐसे प्रोग्राम को लेकर आया  है जिसका नाम है  WhiteHat Live Online Coding for Kids . इस प्रोग्राम के जरिये बच्चे ऑनलाइन कोडिंग कर अपने मन मुताबिक एप बना सकते हैं | अगर हम चाहते की आने वाले समय में हमारा बच्चा आगे रहे तो यह विडियो देखिये …

Live Online Coding for Kids  सबसे पहले लिंक पर क्लीक करे अपने या बच्चे की id बनाकर लॉग इन करें| पहले ट्रायल पर क्लिक करें | आपको पहला ऑनलाइन क्लास मिलेगा| इस क्लास को कम्पलीट करने के बाद आपको टेस्ट देना होता है और पास होने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा  अब बच्चे की रूचि को देखें |
live online coding for kids

एजुकेशन से जुडी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ : EDUCATION

8 साल के बच्चे भी बना सकते है मोबाइल एप : जाने कैसे ? Read More
One Soldier Killed Four Injured in Terror Attack on IAF Convoy in Poonch

जम्मू-कश्मीरः 2018 की तरह ही आतंकियों ने फिर किया हमला, इस बार भी ट्रक में था आतंकी अड्डा

सितंबर 2018 झज्जर कोटली आतंकी हमला
जम्मू से 27 किमी दूर झज्जर कोटली इलाके में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने सुबह सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में सुरक्षाबल का कोई जवान घायल नहीं हुआ था, लेकिन आतंकियों ने ड्यूटी पर खाकी वर्दी पहनकर जा रहे सेरीकल्चर विभाग के माली को निशाना बनाया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरोटा के बन इलाके में टोल प्लाजा पर शुक्रवार तड़के चार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। जबकि एक की तलाश के लिए अभियान जारी है। गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। यह आतंकी हमला साल 2018 के सितंबर महीने में हुए आतंकी हमले की तरह ही था। ठीक उसी तरह आतंकियों ने सभी हथकंडे अपनाए थे।

Jammu and Kashmir: Like 2018, terrorists attacked again, this time also the terrorist base was in a truck.

 

घायल गणेश दास (54) निवासी दामिनी, झज्जर कोटली आतंकियों का सिर्फ इसलिए निशाना बन गया क्योंकि उसने पुलिस की तरह खाकी वर्दी पहन रखी थी। सेरीकल्चर विभाग में माली (फील्ड) के पद पर कार्यरत गणेश सुबह 7.45 बजे ड्यूटी पर वर्दी में जा रहा था तभी उसके सामने पिट्ठू बैग उठाए तीन आतंकी आ गए।

आतंकियों ने उसकी वर्दी देख उसे पुलिस वाला समझकर फायर कर दिया। गणेश दास के अनुसार उस पर तीन फायर किए गए, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि एक गोली उसकी दाहिनी बाजू को पार करते हुए निकल गई। बाजू की एक हड्डी टूट गई।

यह हमला सुबह 7.45 बजे हुआ था। आज यानी कि शुक्रवार को आतंकियों ने सुबह साढ़े पांच बजे हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने ट्रक के अंदर ही छिपने का स्थान बना रखा था। दोनों हमलों में मुख्य बात यह है कि आंतकियों ने श्रीनगर जाने के लिए हाईवे का रास्ता चुना। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी मार गिराए गए हैं। जिनके पास से छह हथियार बरामद हुए हैं। ट्रक चालक और परिचालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। साथ ही जंगल में छिपे एक अन्य आतंकी की तलाश में अभियान जारी है। संदेह है कि यह आतंकी कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से दाखिल हुए हों।

 

जम्मू-कश्मीरः 2018 की तरह ही आतंकियों ने फिर किया हमला, इस बार भी ट्रक में था आतंकी अड्डा Read More

चीन के जानलेवा कोरोना वायरस से आई भारी गिरावट डरे दुनियाभर के शेयर बाजार!

China’s fatal death due to corona virus

वायरस से दहशत में शेयर बाजार- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरस की वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस ने अपनी सर्विसेस चीन समेत कई शहरों में बंद कर दी हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे चीन समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर इसका निगेटिव असर होगा. क्योंकि, चीन से दुनिया अलग हो रही है.

  • गुरुवार को जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार 3 फीसदी तक लुढ़क गए है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी पर भी दिख रहा है. सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद अब सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिर गया हैं. वहीं, निफ्टी में 70 की की गिरावट है.

चीन के घातक कोरोना वायरस से डरे निवशकों ने दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market Crash) में भारी बिकवाली की है. गुरुवार को जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार 3 फीसदी तक लुढ़क गए. इसका असर घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी पर भी दिख रहा है. सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद अब सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिर गया हैं. वहीं, निफ्टी में 70 अंक की गिरावट है. आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 170 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वुहान शहर के अलावा इस संक्रमण का एक मामला बीजिंग में भी पाया गया है जिसके बाद बीजिंग प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो जितना हो सके यात्रा करने से बचें.

अब क्या करें निवेशक- सेठी फिनमार्ट के एमडी विकास सेठी का कहना है कि कोरोना वायरस के डर से बाजार में बिकवाली का माहौल है. बजट के पहले बाजार में सेंटीमेंट पॉजीटिव रहने की उम्मीद है लेकिन फिर भी निवेशकों को बाजार में थोड़ा सहज होकर निवेश करने की सलाह होगी. निवेशक चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करें. आने वाले 2 दिनों में स्टॉक्स स्पेशिफिक एक्शन देखने को मिलेगा.

चीन के जानलेवा कोरोना वायरस से आई भारी गिरावट डरे दुनियाभर के शेयर बाजार! Read More

CAA Protest: पुलिस के सामने जामिया में पिस्तौल लहराकर युवक ने की फायरिंग

हमलावर अपना नाम पुलिस से गोपाल बता रहा है| साथ ही खुद को रामभक्त भी बता रहा है| पुलिस हमलावर के दावे की जांच कर रही है| घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है| वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है|

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की| जामिया इलाके के पास एक सनकी युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया|

घटना गुरुवार दोपहर की है| प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली| पूरे मार्च वाले इलाके में  भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती है फिर भी आरोपी युवक ने खुलेआम बंदूक से गोली चलाई|

हमलावर ने लगाया वंदे मातरम का नारा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक गोली चलाने के दौरान भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंंदे मातरम का नारा लगा रहा था. पुलिस ने बदमाश युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है| गोली लगने से घायल युवक को होली फैमली अस्पताल में भार्ती कराया गया है|

Crowd Shahin Bagh

पुलिस ने नहीं खोला बैरीकेड

जब यह हमला हुआ तब राजघाट की ओर प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे थे. जब युवक ने फायरिंग की तब भी पुलिस देखती रही| सब कुछ रिकॉर्ड होता लेकिन उसे रोका नहीं गया| प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब युवक घायल हुआ तब  पुलिस ने बैरिकेड खोलन से मना कर दिया. घायल छात्र को कूदकर आगे बढ़ना पड़ा|

CAA Protest: पुलिस के सामने जामिया में पिस्तौल लहराकर युवक ने की फायरिंग Read More
pregnant women

24वें हफ्ते में भी गर्भपात करा सकेंगी महिलाएं, केबिनेट ने दी मंजूरी

जबकि डेनमार्क, घाना, कनाडा, जर्मनी, विएतनाम, और जाम्बिया सहित 23 देशों में किसी भी समय गर्भपात की अनुमति है.

इन देशों में गर्भपात की अनुमति

इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल एथिक्स के लेख के अनुसार नेपाल, फ्रांस, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया, इथोपिया, इटली, स्पेन, आइसलैंड, नार्वे, फिनलैंड, स्वीडन और स्विट्जरलैंड समेत 52 फीसदी देशों में बच्चे में विसंगतियां पाए जाने पर 20 हफ्ते से ज्यादा होने पर गर्भपात की इजाजत है.

कैबिनेट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020 को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के साथ ही मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 में संशोधन का रास्ता साफ हो गया है. अब इस बिल को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा. इस बिल के जरिए अब महिलाएं 24वें हफ्ते भी गर्भपात करा सकेंगी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020 को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 1971 में संशोधन के लिए मंजूरी दे दी है. इस बिल को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.

‘गर्भपात का अधिकार महिलाओं के पास हो’

मंत्रालय ने यह हलफनामा याचिकाकर्ता और वकील अमित साहनी की जनहित याचिका के मामले में दाखिल किया. अमित साहनी ने अपनी याचिका में कहा था कि महिला और उसके भ्रूण के स्वास्थ्य के खतरे को देखते हुए गर्भपात कराने की अवधि 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 से 26 हफ्ते कर दी जाए. इसके अलावा अविवाहित महिला और विधवाओं को भी कानूनी रूप से गर्भपात कराने की अनुमति दी जाए. अमित साहनी ने अपनी इस जनहित याचिका में कई व्यावहारिक दिक्कतों का भी जिक्र किया था जो समाज में गर्भधारण के बाद महिलाओं को झेलनी पड़ती है. याचिका में यह भी कहा गया कि जिस तरह से गर्भधारण का अधिकार महिला के पास है उसी तरह से गर्भपात कराने का भी अधिकार महिला के पास होना चाहिए.

 

 

 

 

 

 

 

 

सरकार ने कहा था-कर रहे विचार-विमर्श

पिछले साल गर्भपात कराने की अवधि बढ़ाने को लेकर कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल अगस्त में दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसके गर्भपात की समयसीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 से 26 हफ्ते करने को लेकर मंत्रालय ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे में कहा गया कि संबंधित मंत्रालय और नीति आयोग की राय लेने के बाद गर्भपात संबंधी कानून में संशोधन के मसौदे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा जिसके बाद उसे कानून मंत्रालय के पास भेज दिया जाएगा ताकि गर्भपात संबंधी कानून पर जरूरी संशोधन हो सके.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाई कोर्ट को यह भी बताया कि उसने गर्भपात संबंधी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेन्सी (एमटीपी) कानून, 1971 में संशोधन को लेकर अपना मसौदा कानून मंत्रालय के पास भेज दिया है.

इसके बाद, कानून मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा था कि अभी संसद के दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है. ऐसे में नई सरकार बनने के बाद इस मुद्दे पर गौर करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्कालीन चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच के सामने हलफनामा दाखिल किया था.

 

24वें हफ्ते में भी गर्भपात करा सकेंगी महिलाएं, केबिनेट ने दी मंजूरी Read More
A girl with mask

Coronavirus: अब तक 6 बार मचा चुका है तबाही, 60 साल पहले खोजा गया था |

  • कोरोनावायरस (Coronavirus) पिछली साल चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से फैलना शुरु हुआ. कुछ लोग इसे वुहान कोरोनावायरस (Wuhan Coronavirus) भी बुला रहे हैं. लेकिन वुहान में पैदा नहीं हुआ. कोरोनावायरस की खोज 60 साल पहले ही की जा चुकी है. उसके बाद से इसने कई बार इंसानों पर हमला किया है. फोटो में दिख रहा है कोरोनावायरस का थ्रीडी मॉडल.
  • कोरोनावायरस (Coronavirus) की खोज 1960 के दशक में हो गई थी. तब इसे ब्रॉन्काइटिस वायरस (Bronchitis Virus) कहते थे. यह वायरस तब मुर्गियों में मिला था. इसके बाद इससे ज्यादा खतरनाक पीढ़ी इंसानों की नाक और गले में खोजी गई.
  • इंसानों की नाक और गले में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दो प्रकार मिले. इनका नाम है – ह्यूमन कोरोनावायरस 229ई (Human Coronavirus 229E) और ह्यूमन कोरोनावायरस ओसी43 (Human Coronavirus OC43). ये दोनों ही वायरस बेहद खतरनाक हैं. सामान्य सर्दी जुकाम से शुरु होकर घातक निमोनिया तक का रूप ले लेते हैं.
    Virus
  • इसके बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा खतरनाक रूप 2003 में सामने आया. इसे सार्स (SARS-CoV) कहा गया. इस वायरस की वजह से दुनिया भर में 8096 लोग संक्रमित हुए थे. इनमें से 774 लोगों की मौत हो गई थी.
  • साल 2004 में कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया रूप देखने को मिला. इसका नाम है ह्यूमन कोरोनावायरस एनएल63 (HCoV-NL63). ये वायरस नीदरलैंड्स के सात माह के बच्चे में मिला था. इसके बाद इस वायरस के संक्रमण की खबर पूरी दुनिया से आई. लेकिन इससे किसी के मरने की खबरें नहीं आई.
  • वर्ष 2005 में कोरोनावायरस (Coronavirus) का अलग रूप आया. जिसका नाम था ह्यूमन कोरोनावायरस एचकेयू1 (HCoV-HKU 1). इस वायरस का पहला पेशेंट था चीन के शेंनझेन का 70 वर्षीय आदमी. इसे बाइलेटरल निमोनिया हुआ था. इस वायरस के 10 शिकार ऑस्ट्रेलिया में मिले. लेकिन इससे किसी की मौत नहीं हुई.
  • 2012 में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने मध्यपूर्वी एशिया में हमला किया. इसे सबसे पहले खोजा गया था सउदी अरब में. इसका नाम था मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस (MERS-CoV). 2015 में यह वायरस फिर फैला. तब इसने सउदी अरब, जॉर्डन, कतर, मिस्र, यूएई, कुवैत, तुर्की, ओमान, अल्जीरिया, बांग्लादेश, ऑस्ट्रिया, यूके, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन और इंडोनेशिया में लोगों को संक्रमित किया. इसकी वजह से कुल 186 लोग बीमार पड़े और 38 लोगों की मौत हुई.
  • वुहान कोरोनावायरस (Wuhan Coronavirus) के लक्षण (Symptoms) हैं – बुखार, सर दर्द, गले में जलन, छाती में दर्द, खांसी, तेज धड़कन, सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया. अंत में इससे पीड़ित व्यक्ति की किडनी फेल हो जाती है. इससे उसकी मौत हो जाती है.
  • वुहान कोरोनावायरस (Wuhan Coronavirus) की वैक्सीन बनने में अभी करीब दो महीने लगेंगे. लेकिन तबतक इससे बचने (Precaution) के तरीके हैं – हाथ साफ रखें, नाक-मुंह को ढंक कर रखें, पीड़ित व्यक्ति के करीब न जाएं, पूरी तरह से पका हुआ खाना खाए और चेहरे पर मास्क लगाएं.
Coronavirus: अब तक 6 बार मचा चुका है तबाही, 60 साल पहले खोजा गया था | Read More

6000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा वाला सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में Galaxy M और Galaxy A सीरीज से मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी दावेदारी एक बार फिर से पेश की है. इन दोनों सीरीज के स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं और इनकी बिक्री भी हो रही है. अगर आपका बजट 10 से 13 हजार रुपये का है तो आप Samsung Galaxy M30s खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत 15,500 रुपये थी, लेकिन ऑफर में इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं. Galaxy M30s को Amazon India की वेबसाइट से आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट मिलेगा. Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9611 ऑक्टाकोर दिया गया है.
ये स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड सैमसंग के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन की  खासियत इसकी बैटरी भी. इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी मिलती है जो कम से कम 1.5 दिन का बैकअप आराम से देगी. अगर आप हेवी यूज नहीं करते हैं तो 2 दिन का बैकअप ले सकते हैं. फोन में 15W Type C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इस डिपार्टमेंट में भी ये  स्मार्टफोन आपके लिए शानदार रहेगा. Galaxy M30s में  ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है.  सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले अच्छे होते हैं. इसमें भी 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके लिए कंपनी ने Infinity U डिस्प्ले दिया है यानी फ्रंट कैमरे के लिए छोटा नॉच देखने को मिलेगा. इस सेग्मेंट में ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा रहेगा. क्योंकि बैटरी और कैमरा डिपार्टमेंट इसका अच्छा है. इसका परफॉर्मेंस ऐवरेज से ज्यादा है. अगर आप  ज्यादा गेमिंग करते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए नहीं है.

 

6000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा वाला सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन Read More

PISCES (मीन)

जनवरी- इस महीने आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। नौकरी में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- हर महीने में आने वाले एकादशी व्रत का पालन करें।

फरवरी- 08 फरवरी 2020 से मंगल की दृष्टि रहने से स्वास्थ्य व घरेलू उलझनें पैदा हो सकती हैं। अचानक रूप से खर्चें बढ़ेंगे।
उपाय– शिव मंत्रावली पुस्तक में से शिव स्तोत्रों का पाठ करें।

मार्च- इस महीने संघर्शपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। निकट लोगों के साथ मनमुटाव हो सकता है।
उपाय- सूर्य देव को रोज़ जल चढ़ाएं।

अप्रैल- इस राशि के स्वामी गुरु नीच राशि (मकर) में संचार करने से करीबी लोगों से मनमुटाव हो सकता है। क्रोध की वजह से कोई काम बिगड़ सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर दूध अर्पित करें।

मई- शनि की दृष्टि होने से कुछ सोची योजनाओं में विघ्न बाधाएं पैदा हो सकती हैं। धन का खर्च अधिक होगा। व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है।
उपाय-वैशाख माहात्म्य का पाठ करना शुभ होगा।

जून- कार्यक्षेत्र में विघ्नों के बावजूद स्थिति कुछ अनुकूल होने के आसार बढ़ेंगे। कुछ सोची योजनाओं में सफलता मिलेगी। पेट, लीवर में खराबी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय– हनुमान चालीसा का पाठ हर रोज करें।

जुलाई- धर्म-कर्म व आध्यात्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी। परिवार में भाई-बंधुओं का सहयोग प्राप्त होगा। मंगल का संचार होने से क्रोध बढ़ेगा, जिसके कारण कोई काम बिगड़ सकता है।
उपाय- श्रावण माहात्म्य का नित्य पाठ करें।

अगस्त- इस महीने संघर्षपूर्ण स्थितियों के बावजूद व्यवसायिक क्षेत्रों में धन लाभ व उन्नति के योग बनेंगे। धर्म व आध्यात्मिक क्षेत्रों में रूझान बढ़ेगा। अचानक धन प्राप्ति के साधन बढ़ेंगे।
उपाय- शिव-मंत्रावली में से शिव-स्तोत्र का पाठ करें।

सितंबर- मास के आरंभ में निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। धन का खर्च अधिक होगा। शादीशुदा जीवन में आपसी मतभेद हो सकता है। धन का लेन-देन करते समय कुछ विवाद हो सकता है।
उपाय-सुबह-शाम तुलसी जी के समक्ष दीप दान करें।

अक्टूबर- मास के आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, सिर-दर्द व क्रोध बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में दौड़-धूप बनी रहेगी। धन लाभ होने के साथ-साथ खर्च में भी वृद्धि होगी।
उपाय- कार्तिक माहात्म्य का नित्य पाठ करें।

नवंबर- 16 तारीख के बाद आय के साधन अधिक बनेंगे। परिवार में तनाव व मतभेद हो सकता है। स्वास्थ्य में विकार पैदा हो सकता है।
उपाय- एकादशी व्रत व तुलसी के आगे दूप दान करना शुभ होगा।

दिसंबर- निकट के लोगों के साथ तनाव पैदा हो सकता है। संतान संबंधी चिंता सता सकती है। पति-पत्नी का स्वास्थ्य ढीला हो सकता है। कहीं दूर की यात्रा की योजना भी बन सकती है।
उपाय- गुरुवार के व्रत करना शुभ होगा।

 

PISCES (मीन) Read More

AQUARIUS (कुंभ)

जनवरी- शनि की दृष्टि रहने से नई-नई कार्य योजनाएं बनेंगी। पुराने किए गए कामों में सफलता मिलेगी। आर्थिक उलझनें पैदा हो सकती हैं लेकिन पारिवारिक सहयोग मिलता रहेगा।
उपाय- गरीब लोगों को वस्त्र दान करें।

फरवरी- मास के आरंभ में निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। शनि की साढ़ेसाती व सूर्य की इस राशि पर होने से परिस्थितियां संघर्षपूर्ण रहेंगी।
उपाय- भगवान कृष्ण के नामों का जाप करें।

मार्च- इस महीने संतान संबंधी चिंता व तनाव पैदा हो सकता है। मंगल-शनि योग होने से भाई-बंधुओं व पत्नी के साथ तनाव हो सकता है।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

अप्रैल– मंगर-गुरु-शनि का योग होने से आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। निकट के लोगों से मनमुटाव हो सकता है। मन में किसी बात को लेकर परेशानी रह सकती है।
उपाय- पापप्रशनम स्तोत्र का पाठ करें।

मई- मास की शुरुआत में मंगल का इस राशि पर संचार होने से घरेलू उलझनें व तनाव पैदा हो सकता है। संतान संबंधी चिंता बनी रहेगी।
उपाय- शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के व्रत करें।

जून- मंगल का संचार होने से भागदौड़ करने पर भी लाभ नहीं हो पाएगा। मानसिक तनाव व स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है।
उपाय- श्री संदुरकांड का पाठ करें।

जुलाई- शनि वक्री होने से स्वास्थ्य नर्म व कुछ घरेलू परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आय कम व व्यय अधिक रहेगा।
उपाय- श्रावण माहात्म्य का नित्य पाठ करें।

अगस्त- कार्य व व्यवसाय संबंधी परेशानियां पैदा हो सकती हैं। निकट के लोगों से मनमुटाव हो सकता है। व्यर्थ के खर्च होंगे।
उपाय- शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

सितंबर- सोची हुई योजनाओं में सफलता मिलेगी। सरकारी कामों में विघ्न बाधाएं, लेकिन धन आगमन के साधन बनते रहेंगे।
उपाय- सूर्य-कवच का पाठ करें।

अक्टूबर- मंगल पुनः मीन राशि पर आने से स्वास्थ्य नर्म व चोट आदि का भय बना रहेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म के कामों में रुचि बढ़ेगी।
उपाय- चाक्षुषोपनिषद स्तोत्र का पाठ करें।

नवंबर- स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, बनते कामों में विघ्न व मानसिक तनाव हो सकता है। दूर की यात्राएं, धन का खर्च भी अधिक होगा। सौंदर्य आदि कामों पर खर्च होगा।
उपाय- कार्तिक माहात्म्य का नित्य पाठ करें।

दिसंबर- व्यवसायिक क्षेत्र में अनेक उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन इन सबके बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। मास के अंत में शुभ यात्रा हो सकती है।
उपाय- हर माह में आने वाले एकादशी व्रत का पालन करें।

 

AQUARIUS (कुंभ) Read More

CAPRICORN (मकर)

जनवरी- इस माह व्यवसाय में परेशानी, तनाव, धन संबंधी समस्याएं व परिवार में मतभेद हो सकते हैं। अनावश्यक कार्यों पर खर्च अधिक होगा।
उपाय- सूर्य उपासना करना शुभ रहेगा।

फरवरी- आपकी मेहनत से आय के साधनों में वृद्धि होगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि व आय से खर्च होगा। निकट के रिश्तें में सहयोग की कमी रहेगी।
उपाय- हर सोमवार शिव पूजा करें।

मार्च- इस माह की शुरुआत में कुछ आर्थिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। शनि का संचार होने से विघ्न बाधाओं के बावजूद गुज़ारे योग्य आय के साधन बनते रहेंगे।
उपाय- श्री दुर्गा सप्तशती में से चण्डी स्तोत्र का पाठ करें।

अप्रैल- मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि, धन लाभ व उन्नति के अवसर मिलेंगे। कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। शादीशुदा लाइफ में परेशानी आ सकती है। अपने क्रोध को कम करें।
उपाय- पापप्रशनम स्तोत्र का पाठ करें।

मई- विघ्न बाधाओं के बावजूद आय के साधन बनते रहेंगे। मानसिक चिंताएं व आर्थिक परेशानी हो सकती है। व्यापार या नौकरी में परेशानी हो सकती है।
उपाय- शुक्रवार माता लक्ष्मी के व्रत करें।

जून- कारोबार मध्यम रहेगा। विघ्न-बाधाओं के बावजूद धन की प्राप्ति होगी। घर परिवार की ओर से चिंता सता सकती है। शरीर कष्ट का भय होगा।
उपाय- श्री सूक्तम का पाठ करें।

जुलाई- इस मास के आरम्भ में धन प्राप्ति होगी और कोई उलझा काम पूरा होगा। इस राशि पर सूर्य की दृष्टि होने से बनते कामों में अड़चनें पैदा हो सकती हैं।
उपाय- श्रावण माहात्म्य का नित्य पाठ करें।

अगस्त- सरकारी कामों में रुकावटें पैदा हो सकती हैं। आय के साथ-साथ खर्च भी बहुत होंगे। व्यर्थ की मानसिक चिंता व तनाव पैदा हो सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर कच्ची लस्सी चढ़ाएं।

सितंबर- धन लाभ व सुख-साधनों की प्राप्ति होगी। व्यर्थ के खर्च बढ़ेंगे। धर्म-कर्म में रुचि पैदा होगी। अचानक से हुए खर्चों को लेकर मानसिक तनाव पैदा हो सकता है।
उपाय- पितृ-स्तोत्र का पाठ करना शुभ रहेगा।

अक्टूबर- आर्थिक हालात पहले से बेहतर होंगे। इस माह के अंत में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। धार्मिक कामों पर खर्च होगा।
उपाय- हर रोज़ कार्तिक माहात्म्य का नित्य पाठ करें।

नवंबर- पारिवारिक माहौल पहले से कुछ बेहतर होगा। शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- सोमवार के व्रत करें।

दिसंबर- शनि-साढ़ेसाती व गुरु संचार के कारण मानसिक बेचैनी व तनाव पैदा हो सकता है। कारोबार में उतार-चढ़ाव हो सकता है। स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा।
उपाय- सूर्य-कवच का पाठ करें।

CAPRICORN (मकर) Read More