फरहान और श्रद्धा की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

rock-on2_sm_fb_650_102516084346फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर और टीजर भी रिलीज किया गया था. अब फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है. यह फिल्म साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ की सीक्वल है. फिल्म को नेश्नल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था|

ट्रेलर में फरहान और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत आवाज के साथ इनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही है. ट्रेलर में दोस्तों की मस्ती के साथ इमोशनल ड्रामा भी दिखाया गया है. श्रद्धा कपूर का रोल भी दमदार नजर आ रहा है. इसमें फरहान, श्रद्धा को गाने के लिए मोटिवेट करते दिख रहे हैं. 2 मिनट 20 सेकेंड का यह ट्रेलर आपको खुद से बांधे रखता है|

फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर ट्व‍िटर पर शेयर किया. फरहान ने ट्वीट किया , ‘आपके साथ फिल्म का ट्रेलर शेयर करके खुश हूं, मुझे बताएं कि ट्रेलर के बारे में आप क्या सोचते हैं’|

इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागार ने किया है. ‘रॉक ऑन 2’ 11 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिलांग में हुई है|

बता दें कि ‘रॉक ऑन 2 में पहले पार्ट के लगभग सारे किरदार है बस श्रद्धा कपूर इसके सीक्वल में नई हैं. उनके अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई सभी लगभग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. नए चेहरों में ‘तितली’ फेम शशांक अरोड़ा हैं|

 

Source: आज तक

फरहान और श्रद्धा की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज Read More

इस साल का करवाचौथ है दिव्य और चमत्कारी, 100 साल बाद महासंयोग

x18-1476775849-karva-18-1476791145-19-1476845662करवाचौथ को लोग चमत्कारी कहते हैं, इस व्रत को करने के बाद ही द्रोपदी को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मिला था

बेंगलुरू। 19 अक्टूबर को सुहागिनों का खास व्रत करवाचौथ है, जिसके लिए घरों में तैयारियां जोरों पर हो रही हैं। बाजारों में जबरदस्त रौनक हैं तो वहीं ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं और लड़कियों की लंबी लाइन देखी जा सकती है।

वैसे आपको बताएं कि इस बार का करवाचौथ काफी खास है, क्योंकि पूरे 100 साल बाद इस दिन नक्षत्रों का महासंयोग देखने को मिल रहा है इसलिए पंडितों के मुताबिक करवाचौथ 2016 काफी दिव्य और चमत्कारी है।

करवाचौथ में क्यों होती है चंद्रमा की पूजा? मालूम हो कि इस बार करवाचौथ बुधवार को है और इस दिन कार्तिक मास का रोहिणी नक्षत्र लगा है यानी कि इस दिन भगवान गणेश और भगवान कृष्ण दोनों का दिन है, जिसकी वजह से ये दिन महापावन हो गया है।

इसलिए इस दिन व्रत पड़ने से सुहागिनों के पति की आयु तो लंबी होगी ही, उन्हें सुख-समृद्दि भी मिलेगी, यही नहीं ये व्रत उन लोगों के लिए भी सुखद संयोग लेकर आया है जो संतान सुख चाहते हैं। इस व्रत को करने वाली स्त्री को अखंड सौभाग्य होने का भी गौरव मिलेगा।

करवाचौथ क्यों है चमत्कारी? वैसे इस व्रत के चमत्कारी होने के पीछे एक कहानी कही जाती है कि जब पांडव वनवास कर रहे थे तो भगवान श्री कृष्ण ने अपनी सखी द्रौपदी को इस दिव्य व्रत के बारे बताया था, जिसे करने के बाद ही द्रौपदी को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मिला था।

इस साल का करवाचौथ है दिव्य और चमत्कारी, 100 साल बाद महासंयोग Read More

आखिरकार मान गये ‘सिंघम’ अजय देवगन, भंसाली संग कर सकते हैं काम !

2016_10largeimg13_oct_2016_105137199

सिंघम अजय देवगन जल्‍द ही फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले दोनों वर्ष 1999 में फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम कर चुके थे| अजय ने अपनी छोटी सी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया था|

इस फिल्‍म के बाद दोनों ने फिर साथ काम नहीं किया. पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि भंसाली अपनी पिछली फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में सिंघम अजय देवगन को कास्‍ट करनेवाले थे, लेकिन बात बन नहीं पाई. लेकिन अब कहा जा रहा है कि भंसाली ने सिंघम को मना लिया है और जल्‍द ही दोनों साथ होंगे.

खबरों की मानें तो भंसाली बतौर निर्माता एक फिल्‍म शुरू करने जा रहे हैं जिसमें सिंघम अजय देवगन मुख्‍य भूमिका में होंगे. भंसाली सिर्फ इस फिल्‍म के निर्माता होंगे, निर्देशन की कमान किसी और के हाथ में होगी. फिलहाल फिल्‍म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भंसाली फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म का सेट तैयार हो चुका है और जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है.

 

 

 

Source: e paper

आखिरकार मान गये ‘सिंघम’ अजय देवगन, भंसाली संग कर सकते हैं काम ! Read More

निफ्टी 8635 के नीचे, सेंसेक्स 242 अंक टूटा

market-10-10-2016-1476077010_storyimageग्लोबल बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। बाजार में आज 8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 242 अंक टूटा है। वहीं निफ्टी भी करीब 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 8633 के स्तर पर आ गया है।

 

आज मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी, और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

 

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो आईटी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर कमजोरी दिखा रहे हैं। सबसे ज्यादा मीडिया सेक्टर टूटा है और करीब 2 फीसदी कमजोरी दिखा रहा है। वहीं रियल्टी, मेटल, फार्मा सेक्टर भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे है। बैंक निफ्टी भी 1.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 242.30 अंक यानि 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 27840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 75.55 अंक यानि 0.87 फीसदी गिरकर 8633 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

 

Source: CNBC

निफ्टी 8635 के नीचे, सेंसेक्स 242 अंक टूटा Read More

शिवसेना और राज ठाकरे का सलमान पर वार, कहा- पाकिस्तान चले जाएं

raj-thackeray_650_082616054447_100116114405-1पाकिस्तानी कलाकारों :- के समर्थन में बोलने के बाद सलमान खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. एक तरफ राज ठाकरे ने कहा है कि सलमान खान पाकिस्तान में वर्क परमिट लेकर दिखाएं, तो दूसरी ओर शिवसेना नेता संजय राउत ने सलीम खान को सलाह दी है कि वे अपने बेटे को घर में बंद कर के रखें.

राज ठाकरे ने कहा कि सलमान को भारत सरकार ने काम करने का अधिकार दिया है. अगर उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों की ही तारीफ करनी है तो वे पाकिस्तान जाकर वर्क परमिट लेकर दिखाएं. उधर संजय राउत ने कहा है कि सलमान बेवजह विवादों को बढ़ा रहे हैं. सलीम खान को चाहिए कि वे सलमान को घर में बंद कर दें ताकि वे ज्यादा बोले नहीं.

सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा था कि वे कोई आतंकवादी नहीं है, बल्कि वीजा लेकर भारत में आते हैं.सलमान पर भड़के राज ठाकरे ने कहा कि ‘हमारे देश में कलाकारों की कमी है क्या? मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि हमारी फिल्मों में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों की जरूरत क्यों पड़ती है?

एक अंग्रेजी टीवी चैनल से बातचीत में राज ठाकरे ने कहा- ‘कलाकार कोई आकाश से नहीं टपकते. मैं भी एक कलाकार हूं.’ एमएनएस लगातार पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करता रहा है. इसी हफ्ते एमएनएस ने सभीपाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में भारत छोड़ने की धमकी दी थी. एमएनएस ने करन जौहर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को बाहर करने की मांग की थी.

क्या सैनिक हमारे नौकर हैं- ठाकरे
हालांकि, राज ठाकरे ने दावा कि जिन कलाकारों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया था, उन्हें पहले उरी अटैक की निंदा करने को कहा गया था. राज ठाकरे ने कहा कि उरी अटैक की निंदा नहीं करने पर ही उन्हें भारत छोड़ने की धमकी दी गई. राज ठाकरे ने कहा कि क्या होगा अगर कल सैनिक बंदूक रखकर कहें कि वे भी गुलाम अली को सुनना चाहते हैं? क्या सैनिक हमारे नौकर हैं?

ठाकरे ने कहा- ‘मैंने कई बार कहा है कि पाकिस्तानी अच्छे लोग होते हैं. लेकिन इससे क्या बदलता है? एक अरब लोगों के देश में क्या टैलेंट की कमी है कि हम किसी दूसरे देश से टैलेंट उधार लें.’

शिवसेना भी भड़की
सलमान के बयान के बाद शिवसेना भी भड़क गई है. शिवसेना की मनीषा कयांडे ने कहा कि ‘सलमान को सबक सिखाना चाहिए. अगर उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों से ज्यादा प्यार है तो वे खुद पाकिस्तान चले जाएं.

 

 

Source: Aaj Tak

शिवसेना और राज ठाकरे का सलमान पर वार, कहा- पाकिस्तान चले जाएं Read More

Manav Rachna signs MoU with Reliance Jio

mouFaridabad/ Alive News: A MoU was signed between Manav Rachna and Reliance Jio Infocomm Limited. The Institutions of Manav Rachna can look forward to a digitized campus and short programs of varying durations that would enable students to be tech-savvy in a digitized world. Reliance Jio has partnered with Manav Rachna to help create a ready talent pool to be hired by Jio Centres. This will enable Reliance Jio to create a sustainable supply chain of skilled and certified talent. Manav Rachna, for its part, is dedicated towards the nurturing of recruitment-ready students, and the recent MoU would therefore be a step in the right direction.

As part of the understanding, the institution would provide dedicated space along with smart classrooms for the Reliance Jio setup. Reliance Jio would be setting up a complete Training Centre at the campus and train the faculty members on Fibre Optics Technology, Sales and Marketing. The trained faculty would then disseminate knowledge to the students. As an initial step, Reliance Jio shall provide all required training equipments and display products to establish a Fibre Optic Communications Lab in the Electronics and Communications Department at the Manav Rachna campus.

Speaking on the occasion, Dr Amit Bhalla, Vice President, MREI, said, “This collaboration marks the beginning of the vast wealth of opportunities that is bound to open up for Manav Rachna’s students. We look forward to the digitization of our entire campus and a future where our students and faculty can explore Reliance Jio lab infrastructure and latest trends and technology for research opportunities. We are confident that this tie-up will ensure hands on practical exposure for our students and help them acquire technical expertise.”

While Dr Amit Bhalla, VP, MREI, signed the MoU on behalf of Manav Rachna; Mr Bala Iyer, Vice President, Reliance Jio, signed the MoU on behalf of Reliance Jio. Also present at the signing of the MoU were Dr Sanjay Srivastava, MD, MREI and VC, MRU; Dr N.C. Wadhwa, VC, MRIU; Dr V.K. Mahna, Pro-VC, MRU; Mr Manu Chanana, DGM-Head Training, Reliance Jio,  Ms Shilpa Sahu, DGM, Reliance Jio;  Dr Naresh Grover, Dean-Academics, MRIU, among others

 

 

Source: Alive news

Manav Rachna signs MoU with Reliance Jio Read More

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा

sensex_650x400_41473653365मुंबई: आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स में जोरदार गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 500 अंक गिर गया. 12 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 557.75 अंकों की गिरावट के साथ 27735 के स्तर पर देखा गया. निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 8600 के स्तर पर देखा गया.

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 181 अंकों की तेजी के साथ हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक के पार निकल गया था. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक में तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति बनने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा. पिछले आठ सालों में पहली बार ओपेक देशों में इस तरह की सहमति बनी है.

सितंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का आज आखिरी दिन है. इससे भी लिवाली का जोर देखा जा रहा था. मुंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में आज 181.31 अंक यानी 0.64 प्रतिशत ऊंचा रहकर 28,474.12 अंक पर पहुंच गया और गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा.

रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और धातु कंपनियों के शेयर आकषर्ण का केन्द्र रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरआती दौर में 55.50 अंक उचा रहकर 8,800.65 अंक पर पहुंच गया. शेयर ब्रोकरों के अनुसार ओपेक सदस्य देशों के बीच तेल उत्पादन को सीमित रखने की आश्चर्यचकित करने वाली सहमति बनने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी भाव 22 सेंट बढ़कर 48.91 डालर प्रति बैरल हो गया

 

Source: NDTV INDIA

आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा पिछली रात सर्जिकल स्ट्राइक करने के बयान के बाद सेंसेक्स धड़ाम, 500 अंक गिरा Read More

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 13 और निफ्टी 3 अंक फिसला

23_09_2016-sharemarketjagranनई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्त शुरुआत देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.96 अंकों की गिरावट के साथ 28,759.17 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंकों की कमजोरी के साथ 8863.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप के इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 22 हरे निशान में और 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल (1.53), बीपीसीएल (1.20). टीसीएस (0.89), एलटी (0.80) और एचसीएलटेक (0.78) के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट एक्सिस बैंक (2.82), लूपिन (1.03), टाटामोटर्स (0.92), एसीसी (0.88) और अंबूजासेम (0.83) के शेयरों में है।

रुपए में दिखी कमजोरी

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 66.73 पर खुला है। जबकि, गुरुवार के सत्र में एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 54 पैसे की मजबूती के साथ 66.66 के स्तर पर बंद हुआ था। –

SOURCE: JAGRAN
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 13 और निफ्टी 3 अंक फिसला Read More

100 सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम, जानें और कौन हैं लिस्ट में शामिल

forbes-graphicsदेश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है और इन 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में ज्यादातर बिजनेसमैन और बिजनेस घरानों के मालिकों के नाम हैं. इन 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में योग गुरू रामदेव के सहयोगी और उनके आयुर्वेदिक एवं खाद्य उत्पादों का कारोबार देखने वाले आचार्य बालकृष्ण का नाम भी शामिल है. फोर्ब्स के मुताबिक भारत के 100 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति 10 फीसदी बढ़कर 381 अरब डॉलर हो गई है जो कि 2015 में 345 अरब डॉलर थी. ऐसा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 21 फीसदी उछाल आने की वजह से हुआ है. यह अमेरिकी पत्रिका दुनिया के धनी लोगों की सूचियां भी प्रकाशित करती है तो आगे की स्लाइड्स में जानिए देश के सबसे अमीर लोगों में पहले नंबर पर कौन है और दूसरे अमीर लोग कौनसे हैं…

तो पहले नंबर पर आए हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी. मुकेश अंबानी को लगातार नौंवे साल भारत की सबसे धनी हस्ती आंका गया है और उसकी कुल संपत्ति बढ़कर 22.7 अरब डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी की संपत्ति बीते एक साल में 18.9 अरब डॉलर से बढ़कर 22.7 अरब डॉलर या 1.5 लाख करोड़ रुपये हो गई और उल्लेखनीय है कि धनी हस्तियों की वैश्विक सूची में मुकेश अंबानी 36वें स्थान पर हैं. हाल ही में रिलायंस जियो के लॉन्च के मौके पर मुकेश अंबानी ने जियो की धमाकेदार एंट्री का ऐलान कर बाकी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी.

सन फार्मा के दिलीप सांघवी 16.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. फोर्ब्स के अनुसार सांघवी ने सूची में दूसरा स्थान बनाए रखा है. सन फार्मा भारत में मेडिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है और इसके मालिक दिलीप सांघवी देश के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर इंसान बने हैं.

धनी व्यक्तियों पर फोर्ब्स पत्रिका की नई वार्षिक सूची में हिंदूजा परिवार 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के धनी लोगों में तीसरे स्थान पर आ गया है. हिंदुजा समूह के हिंदूजा परिवार के हिंदुजा बंधुओं श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदूजा की संपत्ति बढ़कर 15.2 अरब डॉलर हो गई. उन्होंने अजीम प्रेमजी को पछाड़कर सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है.

भारत की 100 सबसे धनी हस्तियों की सूची में विप्रो के अजीम प्रेमजी एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 15.2 अरब डॉलर आंकी गई है. फोर्ब्स मैगजीन की भारत के टॉप 100 रईसों की ताजा लिस्ट में हिंदुजा परिवार 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है.

इस सूची में एक आश्चर्यजनक नाम पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण का है. बाबा रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण को 2.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 48वें स्थान पर रखा गया है. उनके पास पतंजलि आयुर्वेद में 97 फीसदी हिस्सेदारी है और उससे उनकी हैसियत 2.5 अरब डॉलर की हो गयी है. फोर्ब्स की इस 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में बालकृष्ण का 48वां स्थान है. पतंजलि आयुर्वेद कंपनी को बाबा रामदेव और बालकृष्ण दोनों ने मिलकर 2006 में शुरू किया था. करीब 7.8 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली पतंजलि हर्बल टूथपेस्ट और कॉस्मेटिक्स से लेकर नूडल्स और जैम सब कुछ बेचती है. रामदेव कंपनी में किसी तरह के शेयर नहीं रखते हैं और वह कंपनी के वस्तुत: ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि बालकृष्ण उसका ऑपरेशनल कारोबार संभालते हैं. इसके अलावा बालकृष्ण 5,000 पतंजलि स्वास्थ्य केंद्रों, पतंजलि विश्वविद्यालय एवं योग-आयुर्वेद शोध संस्थान को भी देखते हैं. फोर्ब्स पत्रिका का कहना है कि पतंजलि का मुनाफा विभिन्न न्यासों (ट्रस्ट) को दान कर दिया जाता है.

इस सूची में चौंकाने वाली एक और बात सामने आई है कि ऑनलाइन खुदरा प्लेटफार्म चलाने वाले कारोबारी और फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन और बिन्नी बंसल का इस सूची से बाहर हो जाना है. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल पिछले साल इस सूची में वह 86वें स्थान पर थे. उस समय उनकी हैसियत 1.3 अरब डॉलर के बराबर थी. बाहर होने वालों में एक और बड़ा नाम टैक्सटाइल कारोबारी बालकृष्ण गोयनका का है. इस साल इस सूची में 1.25 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वालों को ही स्थान मिला है जबकि 2015 में यह न्यूनतम सीमा 1.1 अरब डॉलर थी.

इस सूची में शामिल नए लोगों में भविन, दिव्यांक और तुराखिया सबसे कम उम्र के लोग हैं जिन्होंने अपनी विज्ञापन तकनीक कंपनी मीडिया डॉट नेट को अगस्त में 90 करोड़ डॉलर में बेचा था. दिव्यांक और भाविन मुंबई के जुहू और अंधेरी इलाके में पले-बढ़े हैं. इन दोनों भाइयों ने टेक स्टार्टअप के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया. उन्होंने अपना एडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मीडिया डॉट नेट एक चीनी कंपनी को 90 करोड़ डॉलर में बेचकर इतिहास रच दिया. इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति की गिनती 9 सितंबर को उनके शेयर बाजार मूल्य के आधार पर की गई है

देश के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर काबिज मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी इस सूची में शामिल हैं, हालांकि उनका स्थान काफी पीछे है. अनिल अंबानी को इस सूची में 32वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति 3.4 अरब डॉलर आंकी गई है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पिछले साल के 29वें स्थान की जगह अब 32वें स्थान पर आ गए हैं.

इस वर्ष फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में चार महिलाओं ने अपना स्थान बनाया है जिनमें ओ. पी. जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल शामिल हैं. इस सूची में शामिल अन्य महिलाओं में बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरन मजूमदार शॉ, हैवेल्स के संस्थापक की पत्नी विनोद गुप्ता और यूएसवी फार्मा की चेयरपर्सन लीना तिवारी हैं इन चारों महिलाओं की संपत्ति की संयुक्त नेटवर्थ 11.28 अरब डॉलर है, जबकि इस सूची में शामिल सभी 100 भारतीयों की कुल नेटवर्थ 381 अरब डॉलर है.

सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं और पूरी सूची में उनका स्थान 19वां है. उनकी संपत्ति की नेटवर्थ 5.2 अरब डॉलर है. विनोद गुप्ता ढाई अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरी सबसे अमीर महिला और 46वीं अमीर भारतीय हैं. किरन मजूमदार शॉ की संपत्ति 1.8 अरब डॉलर और सूची में 65वां स्थान है जबकि लीना तिवारी 1.62 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 79वें स्थान पर हैं.

बालकृष्ण इस सूची में नए शामिल छह लोगों में से एक हैं, जबकि मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. इसके अलावा करीब 13 लोग इस साल इस सूची में अपना स्थान बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. भारत के 100 सबसे बड़े रईसों ने पिछले साल स्टॉक मार्केट से अच्छा लाभ कमाया है जिसके आधार पर देश की धनी लोगों की कुल संपत्ति में इजाफा हुआ है. भारत के 100 अमीरों की लिस्ट में इस बार कई चौंकाने वाले फेरबदल भी हुए हैं.

 

 

source: ABP

100 सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम, जानें और कौन हैं लिस्ट में शामिल Read More

करण की सलाह पर सोनाक्षी ने नहीं देखी पुरानी ‘इत्तेफाक’

sonakshi1-580x395मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 60 के दशक की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रीमेक में काम करेंगी लेकिन उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर की सलाह पर मूल फिल्म नहीं देखी.

29 वर्षीय सोनाक्षी अगले साल जनवरी में शूटिंग शुरू करेंगी और 1969 की इस फिल्म के रीमेक में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई दे सकते हैं, हालांकि अभिनेता का नाम अभी तय नहीं हुआ है. पुरानी ‘इत्तेफाक’ में दिवंगत राजेश खन्ना और नंदा शीर्ष भूमिकाओं में थे.

सोनाक्षी ने पीटीआई से कहा, ‘‘पहली फिल्म में और रीमेक में तुलना की जाएगी. हमारी पीढ़ी के लोगों ने मूल फिल्म नहीं देखी है, इसलिए उनके लिए यह नयी फिल्म होगी. आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर पटकथा में कई बदलाव किये जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहली फिल्म नहीं देखी है. इसलिए मेरे लिए यह नया अनुभव है. करण जौहर ने मुझसे पुरानी फिल्म नहीं देखने को कहा था.’’

रीमेक फिल्म रेड चिलीज, धर्मा प्रोडक्शन्स और बीआर फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है.

हाल ही में आई फिल्म ‘अकीरा’ में काम कर चुकीं सोनाक्षी ने कहा कि यह हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने का सबसे अच्छा वक्त है. इस समय अभिनेत्रियों को न केवल महत्वपूर्ण किरदार मिल रहे हैं, बल्कि पारिश्रमिक भी अच्छा मिल रहा है और पैसों को लेकर असमानता कम हो रही है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं. उनके लिए ‘अकीरा’ जैसी महिला केंद्रित फिल्में बनाई जा रहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहानी हमारे अंदर के नायक की कहानी है. यह बहुत प्रेरक कहानी है. यह किसी की भी हो सकती है. एमएस धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है. इससे आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा.’’

फिल्म में शीर्ष किरदार अदा कर रहे सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहानी कहने लायक है या नहीं. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.

 

 

 

soruce: ABP

करण की सलाह पर सोनाक्षी ने नहीं देखी पुरानी ‘इत्तेफाक’ Read More