‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू, अर्जी लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे सलमान

salmannew~20~04~2016~1461145786_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग के लिए मोरना पहुंचे। वह वहां ब्‍लॉक कार्यालय में बनाए गए रेवाडी जिले के बुरोली के जल निगम कार्यालय में शॉट दे रहे हैं। यहां सैंकड़ो पुलिसकर्मी शूटिंग की गोपनीयता बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।

सलमान की एक झलक पाने के लिए पहुंचे हजारों लोगों पर कई बार लाठियां भांजकर भगाया गया है। सलमान की शूटिंग में कोई बाधा न आए इसके लिए ब्लाक कार्यालय और शुक्रताल  के किनारे शूटिंग स्थल को छावनी बनाया गया है। यहां करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

सलमान 40 डिग्री सेंल्सियस के तापमान में अपनी एसी वैन में करीब  12:30 बजे  मोरना ब्लॉक कार्य़ालय में बनाए गए जल निगम के कार्यालय सेट पर पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में सलमान खान के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए सवेरे से ही जुटे थे लेकिन उन्हें ब्लॉक से काफी दूर ही बैरिके़डिंग करके रोक दिया गया था।

भीड़ को दूर करने के लिए कई बार लाठियां भी फटकारनी पड़ीं। इस दौरान कुछ लोगों ने खेत के रास्‍ते से ब्‍लॉक कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया भी। शूटिंग स्‍थल पर करीब सौ लोगों की मुंम्‍बई से आई यशराज बैनर्स की टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही है।

छावनी बना शूटिंग स्थल

सलमान की सुरक्षा के लिए शूटिंग स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनात किया गया है। करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी  सलमान और शूटिंग की सुरक्षा में लगाए गए हैं।  शूटिंग के चलते मुजफ्फरनगर की लगभग सभी पुलिसकर्मी और  आस पास के जिलों से पुलिस- पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। इसके कारण मुजफ्फरनगर के महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक तक जाम भी लगा।

news coverage- live hindustan.com

‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू, अर्जी लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे सलमान Read More

PM मोदी जून में जा सकते हैं अमेरिका, स्टेट विजिट पर US प्रेसिडेंट ओबामा करेंगे खातिरदारी

109935-480802-modi-obama700newPM Modi may visit US in June, Obama will welcome US President on state visit
नई दिल्ली
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के महीने में अमेरिका जा सकते हैं। मोदी 7-8 जून को अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी पहली बार वाशिंगटन के स्टेट विजिट पर होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता जताई है।

स्टेट विजिट दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूत को लेकर सबसे अहम माना जाता है। इससे पहले स्टेट विजिट के तौर पर साल 2009 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गए थे। ओबामा ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं का 2011 और शी जिनपिंग का 2015 में स्टेट विजिट के दौरान स्वागत किया था।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह चौथा अमेरिकी दौरा होगा। हालांकि इसके पहले वह संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली और न्यूक्लियर समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए थे, लेकिन इस बार उनका दौरा पूरी तरह अमेरिका पर ही फोकस होगा। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल के खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते थे। अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ इसी तरह का दुनिया के कई और नेताओं से भी मिल रहे हैं। गौर हो कि अगले साल जनवरी में ओबामा का बतौर राष्ट्रपति का टर्म खत्म हो रहा है।

Source- Z news

PM मोदी जून में जा सकते हैं अमेरिका, स्टेट विजिट पर US प्रेसिडेंट ओबामा करेंगे खातिरदारी Read More

मुस्तफाबाद लाया गया शहीद किरपाल सिंह का शव, शहर में मातम

kirpal~20~04~2016~1461125308_storyimageपाकिस्तान की एक जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए भारतीय कैदी किरपाल सिंह का शव बुधवार को उनके गृहनगर मुस्तफाबाद ले जाया गया। उनके पार्थिव शरीर के वहां पहुंचने पर पूरे शहर में मातम पसर गया।

किरपाल सिंह का परिवार पंजाब में गुरदासपुर के मुस्तफाबाद में रहता है। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

किरपाल सिंह के भतीजे ने कहा कि उनके चाचा और सरबजीत दोनों को एक साजिश के तहत मारा गया है।

शव से दिल और अमाशय गायब

इससे पहले मंगलवार को किरपाल सिंह का शव अटारी सीमा पर लाया गया और उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। शव से दिल और अमाशय (पेट) जैसे अंग गायब थे।

अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस बल ने किरपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पोस्टमार्टम जांच में पाया गया कि उसका दिल और पेट गायब था। हालांकि शव पर किसी तरह की अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं पाई गई।

बल ने कहा कि  ब हम उसके गुर्दे, लीवर और इन दोनों अंगों के नमूने प्रयोगशाला की जांच के लिए अमृतसर से बाहर भेजेंगे ताकि उसकी मौत से जु़ड़े और तथ्यों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान पाया गया कि पाकिस्तान ने पोस्टमार्टम के दौरान गुर्दे और लीवर का कोई नमूना नहीं लिया था जो मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जरूरी है। बल ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं भेजी है।

इससे पहले दिन में किरपाल का शव उसके परिवार वालों की मौजूदगी में यहां लाया गया। किरपाल की बहन जागीर कौर सहित उनके परिजन, पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह रानिके और अमृतसर के उपायुक्त वरुण रूजम के अलावा कई अन्य आला अधिकारी शव लेने के लिए वाघा सीमा की संयुक्त जांच चौकी पर मौजूद थे।

एक अन्य भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भी वहां मौजूद थीं। गौरतलब है कि मई 2013 में पाकिस्तान की ही एक जेल में सरबजीत की मौत हुई थी। किरपाल सिंह कथित तौर पर 1992 में वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे और वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

बाद में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सीरियल बम धमाकों के एक मामले में किरपाल को मौत की सजा सुनाई गई थी। लाहौर की कोट लखपत जेल में पिछले सोमवार को किरपाल मृत पाए गए थे।

खबरों के मुताबिक, गुरदासपुर के रहने वाले किरपाल को बम धमाकों के मामले में लाहौर हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था लेकिन अज्ञात कारणों से उनकी मौत की सजा माफ नहीं कराई जा सकी थी।

 

मुस्तफाबाद लाया गया शहीद किरपाल सिंह का शव, शहर में मातम Read More

‘फैन’ देखने के बाद आलिया-परिणीति ने SRK को किया KISS

Alia-Parineeti did SRK KISS after watching 'Fan'बॉलीवुड किंग शाहरुख खान SRK की फिल्म ‘फैन’ रिलीज के बाद हर तरफ से शाहरुख की तारीफ हो रही है। आम लोगों के साथ बॉलीवुड सितारें भी एक बार फिर किंग खान के फैन हो गए हैं।

इसी बीच आलिया भट्ट Alia Bhatt और परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra ने भी फैन देखने के बाद किंग खान के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्हे किस किया।

इस फिल्म में शाहरुख ने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में फैन के रोल में शाहरुख बहुत कम उम्र के नजर आ रहे हैं। इसमें स्टार का किरदार निभा रहे शाहरुख को ‘आर्यन खन्ना’ नाम दिया गया है जिसका फैन ‘गौरव’ है।

यश राज फिल्मस के बैनर तले बन रही ‘फैन’ के डायरेक्टर मनीश शर्मा और प्रोड्यूसर अदित्य चोपड़ा हैं।

‘फैन’ देखने के बाद आलिया-परिणीति ने SRK को किया KISS Read More

जापान में भूकंप ने फैलाई तबाही, हर तरफ फैला डर

Cracks caused by an earthquake are seen in a parking lot in Minamiaso town, Kumamoto prefecture. REUTERS/Kyodo

Local residents wrap themselves in blankets as they sit on the road after they are evacuated from their home after an earthquake in Mashiki town, Kumamoto prefecture, southern Japan. REUTERS/Kyodo

दक्षिणी जापान में भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात (जापान में शनिवार तड़के) 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके लगे। इस भूकंप के चलते अब सुनामी आने का खतरा भी मंडरा रहा है। भूकंप के बाद जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र जापान के कुमामोटो शहर के समीप 40 किमी की गहराई पर था। इससे पहले अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने 7.1 तीव्रता का भूकंप आने की जानकारी दी थी, जिसका केंद्र उसी स्थान के पास सात किमी की गहराई पर बताया था।

जापान के आरिएके और यातसुशिरो समुद्र में भीषण हलचल पैदा होने की चेतावनी के चलते लोगों को तटीय इलाकों से दूर जाने के लिए को कहा गया है। स्थानीय मीडिया एनएचके के मुताबिक समुद्र में एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

इससे एक दिन पहले जापान के दक्षिण पश्चिमी द्वीप क्यूशु पर बृहस्पतिवार रात आए भूकंप में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 860 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी।

इस भूकंप की वजह से 53 घायलों की हालत गंभीर है। भूकंप के कारण अनेक मकान ध्वस्त हो गए, हाईस्पीड ट्रेनें पटरी से उतर गईं और कई जगहों पर आग लग गई।

मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका के चलते राहतकर्मी रातभर राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे। भूकंप से होंडा, सोनी जैसी कई कंपनियों के कारखानों में काम बंद हो गया है।

इस भूकंप में 29 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

भूकंप का यह झटका गुरुवार को आए भूकंप से तेज था। इसमें कई मकान पूरी तरह से तबाह हो गए। भूकंप का केंद्र कुमामोटो शहर के पास था।

इस शहर के एक अस्पताल को हुए नुकसान के बाद उसे खाली करा लिया गया। गुरुवार को आए भूकंप में नौ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। भूकंप के बाद देश में सूनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया था।

इसमें एक मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई थी। हांलांकि बाद में चेतावनी वापस ले ली गई। शुक्रवार के भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी गई है। इसके कुछ देर बाद ही एक दूसरा तेज़ झटका भी आया।

Source : Amar Ujala

 

जापान में भूकंप ने फैलाई तबाही, हर तरफ फैला डर Read More

ताजमहल पहुंचे ब्रिटेन के शाही दंपत्ति विलियम और केट मिडिलटन

tajmahal_650x400_71460803908आगरा: भारत की यात्रा पर आए ड्यूक और डचेस ऑफ़ कैंब्रिज यानी केट और विलियम की शाही जोड़ी ताजमहल पहुंच गई है। शाही दंपत्ति के आगमन से पहले यहां बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही थी। 17वीं शताब्दी में शाहजहां की बनाई इस ‘मोहब्बत की निशानी’ को शाही दंपत्ति के लिए यादगार बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी कड़े इंतज़ाम किे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शाही दंपत्ति के आने से पहले सुरक्षा इंतज़ाम की समीक्षा भी कर ली गई है। बता दें कि विलियम और केट भूटान से एक विशेष प्लेन से आगरा पहुचें हैं।

डायना की बेंच
गौरतलब है कि 24 साल पहले 1992 में राजकुमारी डायना अकेले ही इस इमारत को देखने आई थीं। उस वक्त ताज महल के सामने एक बैंच पर डायना ने अकेले बैठकर एक तस्वीर खिंचाई थी जिसने दुनिया भर के अखबारों के पहले पन्ने पर जगह बनाई थी। साथ ही प्रिंस चार्ल्स के साथ उनकी शादी में चल रही परेशानियों का भी ज़िक्र हुआ था और 1996 में इन दोनों ने तलाक ले लिया था। डायना वाली ‘उस बैंच’ की भी मरम्मत कर दी गई है और सीढ़ियों पर नई पुताई भी हो गई है।

यही वजह है कि इस शाही दंपत्ति के लिए ताजमहल एक ख़ास महत्व रखता है और केनसिंगटन पैलेस से जारी बयान में कहा भी गया है कि प्रिंस विलियम खुद को ‘सौभाग्यशाली’ समझते हैं कि उन्हें वहां आने का मौका मिल रहा है जहां उनकी मां की याद आज भी इतनी सजीव है।


वैसे आगरा में ही शाही परिवार के एक 73 साल के प्रशंसक भी इस दंपत्ति का इंतजार कर रहे हैं जिन्हें 1961 में क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय का यहां आना भी याद है। सुरेंद्र शर्मा कहते हैं ‘जब से मुझे पता चला है कि राजकुमार और राजकुमारी यहां ताज देखने आ रहे हैं, तब से मैं उनसे मिलने के सपने देख रहा हूं।’ शर्मा के दिवंगत चाचा कैलाश नाथ शर्मा एक फोटोग्राफर थे जिन्होंने उस वक्त क्वीन और प्रिंस फिलिप की कई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें खींची थी।

बंद नहीं होगा ताजमहल
इसके साथ ही शाही जोड़े के आने पर ताजमहल के बन्द होने के कयासों पर भी विराम लगा दिया गया है। डायना की तरह कैट और विलियम भी आम लोगों के बीच में ही ताज देखेंगे। पुरात्तव विभाग ने साफ किया है कि सिर्फ राष्ट्राध्यक्ष के आने पर ही आम पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाता है। पुरातत्व अधीक्षक भुवन विक्रम सिंह के अनुसार जब तक शाही घराने की जिम्मेदारी इस जोड़े को नहीं मिलती वे राष्ट्राध्यक्ष नही हैं और इसलिए उन्हें विशेष प्रोटोकॉल नहीं दिया जा सकता है। शाही दंपत्ति रविवार को इंग्लैंड वापिस लौट जाएंगे जहां 21 अप्रैल को क्वीन के 90वें जन्मदिन की तैयारियां चल रही हैं।

 

ताजमहल पहुंचे ब्रिटेन के शाही दंपत्ति विलियम और केट मिडिलटन Read More

धोनी के बाद हरभजन सिंह का ‘दूसरा’, कहा- आम्रपाली ग्रुप ने नहीं पूरा किया वादा

धोनी के फैसले पर हरभजन ने जताई खुशी

रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी आम्रपाली ग्रुप से नाता तोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी को साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह का साथ मिला है. स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर धोनी की तारीफ की. उन्होंने आम्रपाली ग्रुप के मालिक पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया|

हरभजन ने आम्रपाली को बताया वादाखिलाफ
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आम्रपाली ग्रुप की ब्रांड अंबेसडरशिप छोड़कर धोनी ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि ग्रुप ने 2011 में हुए वर्ल्ड कप के वक्त जीने वाले इंडियन क्रिकेटर्स को विला देने का अपना वादा नहीं निभाया था|

धोनी के बाद हरभजन सिंह का ‘दूसरा’, कहा- आम्रपाली ग्रुप ने नहीं पूरा किया वादा Read More

बाबा साहिब सिर्फ दलितों के नहीं पूरे देश के नेता : विपुल गोयल

IMG_6447-1फरीदाबाद 14 अप्रैलसामाजिक समरसता मंच (फरीदाबाद) द्वारा इंद्रा कॉलोनी, यामाहा प्लांट के सामने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में विधायक विपुल गोयल ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता सामाजिक समरसता मंच के जिला अध्यक्ष कर्नल समर सिंह ने की। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद पूरन देवीश्रीराम अग्रवालएसएस सैनीओपी धामा विशिष्ठ अतिथि थे।  विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो ले. कर्नल समर सिंह (जिला अध्यक्ष) , बी आर भाटी ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष) और राम अग्रवाल( संयोजक) का अभिनंदन किया । विधायक विपुल गोयल ने बाबा साहिब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थितजनों ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होने कहा कि बाबा साहिब सिर्फ दलितों के नहीं पूरे देश के नेता थे । हिंदुस्तान बाबा साहब का ऋण कभी नहीं उतार पाएगा । विधायक विपुल गोयल ने इंद्रा कॉलोनी को हरियाणा सरकार द्वारा स्थाई करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलोनी के लिए निगम डेवलपमेंट चार्ज लगाएगा। जिसके बाद यहां भी अन्य कॉलोनियों की भांति सीवरपानीसड़क की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कॉलोनी के जर्जर कम्यूनिटी सेंटर को डा. भीमराव अंबेडकर कम्यूनिटी सेंटर का नाम देकर उसके जीर्णोद्दार की मांग स्वीकार की। इसके अलावा कम्यूनिटीसेंटर में जन सुविधा केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी घोषणा की  सामाजिक समरसता मंच द्वारा विधवा पेंशनवृद्वा पेंशनसिनियर सिटिजन पेंशनलाड़लीआधार कार्ड नामांकनवोटर कार्ड और शारीरिक रूप से विकलांग पेंशन के लिए करीब 500 फार्म भरवाए गए। इस मौके पर प्रतिभावान बच्चों कोविदायक विपुल गोयल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरएसएस के जिला शारीरिक प्रमुख ऋषिपालरणधीर चौहानमनोज भट्टप्रभुदयाल ठेकेदारलक्ष्मणप्रकाश पाठकपिंकी शर्मारेखा शर्मा , इंद्रा देवी , हट्टी ठेकेदार , पूरन देवी , धर्मपाल , प्रवेश मेहता , विजय शर्मा , छत्रपाल (एडवोकेट) , राकेश सूरी (युवा मंडल अध्यक्ष) , मनोज (एडवोकेट), गोपाल शर्मा , मनोज कुमार , प्रवीण चौधरी , मनीष राघव, रघुवीर सिंह , प्रकाश पाठक , कैलाश शर्मा , रमन कपूर , संजीव सैनी , विपिन झां , अमित व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।

बाबा साहिब सिर्फ दलितों के नहीं पूरे देश के नेता : विपुल गोयल Read More

मैरिटाइम समिट: PM मोदी ने बताया इंडिया का मास्टरप्लान

modi-at-meritime-submitमुंबई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के पहले ‘मैरिटाइम इंडिया समिट-2016’ के उद्घाटन के मौके पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारतीय संविधान के साथ ही भारत की वॉटर ऐंड रिवर नैविगेशन पॉलिसी का वास्तुकार बताया। मोदी ने कहा, ‘आज इस महत्वपूर्ण समिट का आयोजन इसलिए किया गया है, क्योंकि आज बाबासाहब की 125वीं जयंती है, जो मुंबई में ही रहे और जिए।’ उन्होंने कहा, ‘कई लोग नहीं जानते होंगे कि बाबा साहब ने वॉटर नैविगेशन और ऐंड पावर के लिए दो महत्वपूर्ण संस्थान- ‘सेंट्रल वॉटरवेज इरिगेशन ऐंड नैविगेशन कमिशन’ और ‘सेंट्रल टेक्निकल पावर बोर्ड’ की स्थापना की।

उनके विज़न से ही देश के लाखों गरीबों के लिए समृद्धि का रास्ता खुला | मोदी जी ने मैरीटाइम सेक्टर पर इंडिया का ‘मास्टरप्लान’ पेश करते हुए निवेशकों से कहा की यह भारत आने का सही समय है और समुद्र के रस्ते आने का तो और बेहतर समय है |

Source: NVT

मैरिटाइम समिट: PM मोदी ने बताया इंडिया का मास्टरप्लान Read More

बाबा तारक नाथ धाम में काँटों पर चले श्रद्धालु

tarak-nath-dham-picआज शक्तिफार्म 5 नंबर में बाबा तारक नाथ धाम में चैत्र मेले की धूम मची हुई है आज मेले के पहले दिन ही काफी भीड़ जुटी हुई थी| बंगाली समुदाय से आये विभिन्न संयासियो ने भगवान भोले नाथ के जयकारों  के बीच हैरत अंगेज तरीको से पूजा पाठ की| बबूल के काँटों की सेज बना कर उसके चारो ओर भोले नाथ के जयकारों एवं ढोल, नगाड़ो के साथ चक्कर लगाये फिर बाबा ने सभी भक्तो के बीच आकर जय भोले का जयकारा लगाकर सभी भक्तो को बबूल की कांटेदार झाड़ियो पर लेटने की इजाजत दे दी इसी के साथ सभी भक्त उन काँटों पर लेट लेट कर भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे, किसी भी भक्त को काँटों से कोई भी नुकसान नहीं पहुँच रहा था|
दरअसल चैत्र का महिना लगते ही शक्तिफार्म शिवमय हो जाता है भक्त जन हरिद्वार से गंगा जल कावड के रूप में लेकर आते है जो की डाक कावड व पैदल चलकर शक्तिफार्म 5 नंबर बाबा तारक नाथ धाम आते है व कुछ भक्त घर-घर से अन्न मांगकर एक समय भोजन करते है उसमे भी यदि कोई टोक दे तो खाना निषेध हो जाता है यह पूजा चैत्र महीने के अंत तक चलती है जिससे पूरा शक्तिफार्म चैत्र के महिने में शिवमय हो जाता है|

[vsw id=”q-roXlHS0g8″ source=”youtube” width=”425″ height=”344″ autoplay=”no”]

बाबा तारक नाथ धाम में काँटों पर चले श्रद्धालु Read More